सागौन लकड़ी का अवैध परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद , पिथौरा /नितिन गुप्ता । पिथौरा ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम राजा सवैया में वन परिक्षेत्र पिथौरा अंतर्गत सागौन लकड़ी के अवैध परिवहन करने के आरोप में वन विभाग ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है ।साथ ही सागौन लकड़ी के अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहन को राजसात करने की कार्रवाही की है ।जानकारी के अनुसार गत दिनांक 26 दिसम्बर की रात्रि 7.30 बजे वन विभाग के डिप्टी रेंजर शकील कुरैशी , बीट गार्ड जयसिंह भोसलें , दिनेश शर्मा विभागीय कार्य हेतु मजदूर खोजने निकले थे तभी संदिग्ध रूप से टाटा मैजिक वाहन क्रमांक CG 14 A / 2665 में घनश्याम सांडे वल्द विन्दोमनि , वाहन मालिक छबिलाल वल्ड दुलु निषाद सागौन के 6 नग लठ्ठा गाड़ी में अवैध रूप से रख परिवहन कर रहे थे । जिसे वन विभाग ने जप्ति बनाते आरोपियों पर वन अधिनियम 1927 के तहत धारा 52 पंजीबद्ध कर कार्रवाही की है । साथ ही सागौन लकड़ी के अवैध परिवहन में उपयोग कर रहे वाहन को राजसात करने की कार्रवाही की गई ।