November 23, 2024

पुलिस स्मृति दिवस पर परेड का हुआ आयोजन,

0

पुलिस द्वारा विशाल रक्तदान शिविर किया गया आयोजित,

अनूपपुर (अविरल गौतम )के इतिहास में रक्तदान का सबसे बड़ा शिविर आयोजित

रक्तदान का टूटा रिकार्ड 250 से अधिक व्यक्तियों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान

स्थानीय न्यू पुलिस लाईन परिसर बरबसपुर में आज दिनांक 21.10.21 को शहीद पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा अपने उद्धबोधन में पुलिस स्मृति दिवस की रुपरेखा एवं इतिहास के संबंध में जानकारी दी गई, एवं दिनांक 01.09.2020 से 31.08.2021 तक कर्तव्य के दौरान अदम्य साहस एवं कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए पुलिस जवानों की पुण्यस्मृति में पुलिस जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से देशभक्ति एवं जनसेवा की भावना से सदैव अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहने को कहा गया। दिनांक 01.09.2020 से 31.08.2021 तक कर्तव्य की वेदी पर शहीद हुए 377 पुलिसकर्मियों के नामावली का वाचन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रत्नेश कुमार सिंह बिसेन, जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीणा, सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर श्री हर्षल पंचोली, एडीजे भूभास्कर यादव एवं अति0पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, एसडीओपी कोतमा श्री शिवेन्द्र सिंह, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ श्री आशीष भराडे, रक्षित निरीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमरे एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी तथा समस्त पुलिसकर्मीयों के द्वारा शहीद हुए 377 पुलिसकर्मियों के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रत्नेश कुमार सिंह बिसेन, जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीणा, सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर श्री हर्षल पंचोली, एडीजे भूभास्कर यादव एवं अति0पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, एसडीओपी कोतमा श्री शिवेन्द्र सिंह, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ श्री आशीष भराडे, रक्षित निरीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमरे, समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहें।

इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल की विशेष पहल पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पुलिस शहीद स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रत्नेश कुमार सिंह बिसेन, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, सीएमएचओ एच.सी.राय की उपस्थिति में किया गया। जिसमें पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों, ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों एवं जिले के समस्त थाना क्षेत्रों से आये आमजनों के द्वारा स्वैच्छिक रुप से रक्तदान किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल की पहल पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों, ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों एवं जिले के समस्त थाना क्षेत्रों से आये आमजनों के द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रक्त की कमी के कारण मरीजों को उत्पन्न हो रहेे समस्याओें को दूर करते हुए रक्त की पूर्ति उपलब्ध कराना था। पुलिस द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में 250 से अधिक व्यक्तियों के द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। यह रक्तदान शिविर स्वैच्छिक रक्तदान की श्रेणी में सर्वाधिक रक्तदान आयोजित किया जाने वाला शिविर है। पुलिस द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में उपस्थित रक्तदाताओं की संख्या अब तक के रक्तदान शिविरों की सर्वाधिक उपस्थित संख्या रही है। सामाजिक सरोकार से आमजनों को जोड़ने की कड़ी में यह विशेष प्रयास है। इस रक्तदान शिविर के संचालन में सीएचएमओ. डॉ.एस.सी.राय, डॉ.एस.आर.पी.द्विवेदी, डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव एवं जिला चिकित्सालय के समस्त लैब टेक्नीशियन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अति0पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी कोतमा, एसडीओपी अनूपपुर, एसडीओपी पुष्पराजगढ़, समस्त थाना प्रभारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *