November 23, 2024

म.प्र. में मिलादुन्नबी पर्व को लेकर थानों में बैठक का आयोजन डी जे,चलित समारोह रहेंग प्रतिबंध

0

बुढ़ार। सोमवार को सादर,मिलादुन्नबी पर्व को लेकर बुढ़ार एवं धनपुरी थाने में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर में मिलादुन्नबी त्यौहार को देखते हुए शासन की गाइडलाइंस के मद्देनजर नगर में चलित समारोह एवं डी जे साउंड सिस्टम को अनुमति नहीं है त्यौहार शांति एवं सौहार्द पुर्ण वातावरण में मनाये। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओपी भरत दुबे ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि मिलादुन्नबी पर्व को शालीनता एवं सौंदर्यपूर्ण वातावरण में मनाऐ और शासन के निर्देशों का पालन करें पर्व को मनाने प्रशासन की मदद करें उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मस्जिद में लक्ष्य से अधिक संख्या में नमाज अता न करें हों सकें तो घर पर ही रहकर नमाज अता करें। थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्र ने सभी से सहयोग की अपील की है। बैठक में नायाब तहसीलदार साक्षी गौतम एवं पत्रकार आशीष नामदेव अजय नामदेव इरफान खान, पवन चमाडिया, नुरुल्लाह,सहित पुलिस कर्मियों की उपस्थिति रही। इसी तरह धनपुरी में, अनूविभागीय अधिकारी नरेन्द्र नायब तहसीलदार की उप. में थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे धनपुरी में सभी मस्जिदों के सदर साहब, हाफिज व मौलाना साहब, अंजुमन व समाज के गणमान्य नागरिक जनों की उप में शासन के द्वारा जारी कार्यपालिक आदेश को पढ़कर विचार सांझा किए गए… सभी ने उप. जनों ने शासन के आदेश व कोविड प्रोटोकॉल का पालन हेतू सर्व सहमति व्यक्त कर एकजुटता से पालन का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *