जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने अपील की 20 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे टोल प्लाजा रोहनिया शहडोल पहुंचे और आंदोलन को मजबूती प्रदान करें।
शहडोल ,जिले वासियों पर थोपा गया ऐसा टैक्स है जहां रोड नहीं वहां टैक्स (टोल)वसूली इसके खिलाफ जिला युवा कांग्रेस के आह्वान पर रोड नहीं टैक्स(टोल) नहीं आंदोलन किया जाना है जिसमें सभी जिले के वरिष्ठ कांग्रेस जन पूर्व विधायक पूर्व पीसीसी प्रेसिडेंट फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष युवा कांग्रेस सेवादल महिला कांग्रेस छात्र संगठन के अध्यक्ष गण पदाधिकारी गण सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण कांग्रेश जन एवं जिले के वह तमाम लोग जो इन से प्रभावित हैं उन लोगों से अपील की जाती है कि इस आंदोलन में अपनी महती जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और इस अन्याय एवं अनैतिक पूर्ण टैक्स का विरोध करते हुए रोड नहीं तो टैक्स नहीं के नारे को बुलंद करते हुए अपना विरोध दर्ज करें सत्य है की रोड है ही नहीं शहडोल से रीवा तक गड्ढों का अंबार है सड़क का कहीं अता पता नहीं और सरकार द्वारा फरमान जारी कर दिया गया टैक्स वसूली का रेट निर्धारित कर दिए गए जो अत्यंत अन्याय पूर्ण एवं अनैतिक है इसका जिला कांग्रेस एवं कांग्रेस से संबंधित समान विचारधारा के लोग पुरजोर विरोध करते हुए अपना विरोध दर्ज कराएंगे जब रोड नहीं तो टैक्स(टोल) कैसा।