रोहनिया एवं टेटका टोल प्लाजा एवं टेटका चेक पोस्ट पर उपभोक्ता शुल्क (टोल दर) निर्धारित
शहडोल( अविरल गौतम) 14 अक्टूबर 2021- संभागीय कार्यालय मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम शहडोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा-ब्योहारी-शहडोल मार्ग (एनएच-57) पर स्थित रोहनिया टोल प्लाजा एवं टेटका चेक पोस्ट पर उपभोक्ता शुल्क टोल दरों का निर्धारण किया गया है। निर्धारण मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा ब्योहारी-शहडोल मार्ग खंड राज्य राजमार्ग क्रमांक 57 के 80 किलोमीटर से 165 किलोमीटर तक (मार्ग की कुल लंबाई 85 किलोमीटर) के उपयोग के लिए यांत्रिक वाहनों पर उपयोगकर्ता शुल्क टोल स्थान 152.400 किलोमीटर ग्राम रोहनिया अथवा स्थान 111.400 किलोमीटर ग्राम टेटका पर 20 अक्टूबर 2021 की सुबह 8:00 बजे से देय होगा।
उन्होंने बताया कि उक्त स्थानों में टोल दरें कार 50 रूपए, हल्के वाणिज्यिक यान 125 रुपए, बस 255 रूपए, ट्रक 310 रुपए एवं मल्टी एक्सेल ट्रैक 620 रुपए टोल दरें प्रति यात्रा के आधार पर 31 अगस्त 2022 तक प्रभावी होगा तथा अनुबंधानुसार वाहनों पर मासिक पास 145 रूपए देय होगा।