November 23, 2024

बोड्डीहा खदान में अवैध रेत कारोबारियों का जारी है आतंक

0

दिन दहाड़े हो रहा अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन

शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील क्षेत्र का मामला

शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील अंतर्गत ग्राम बोड्डीहा से लगी बनास नदी में शासन प्रशासन को चुनौती देते हुए रेत कारोबारियों द्वारा दिन दहाड़े एवं रात समय भारी भरकम मसीनो के माध्यम से रेत का अवैध तरीके से उत्खनन कर बड़े बड़े वाहनों से परिवहन कराये जाने की जानकारी मुखविरों द्वारा लगातार मिल रही है वहीं मिली जानकारी अनुसार स्थानीय शासन प्रशासन के जिम्मेदारों का भी उक्त अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कराने में भरपूर सांठ गांठ होने की खबर सुर्खियों में छाया हुआ है उक्त खदान सहडोल जिले के अंतिम छोर में होने की वजह से कोई भी जिले का अधिकारी बोड्डीहा रेत खदान जाने से कतराते हैं वही मुखवीरों द्वारा मिली जानकारी अनुसार यह भी बताया गया कि संबंधित अवैध रेत माफिया मोके पर करीब दर्जन भर अनजान बाहरी अपराधी प्रवत्ति के व्यक्तियों को मौके पर रखा गया है जो हमेसा ग्रुप बना चार पहिया वाहनों से सघन गस्त में तत्पर रहते हुए हथियारों से लैश रहते हैं जो हर समस्या से किसी भी हालत में मौके पर निपटने को तैयार रहते हैं और इन्ही अपराधी प्रवत्ति के लोगों के डर के कारण माइनिंग अफसर मौके पर नही पहुंच पाते और खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन का बेधड़क कारोबार रेत माफियाओं का फल फूल रहा है

बनास नदी को माफियाओं ने बनाया निसाना

सूत्रों की माने तो सहडोल जिले के व्योहारी तहसील अंतर्गत अंतिम छोर में बसे ग्राम बोड्डीहा के बनास नदी पर रेत माफियाओं द्वारा अपना निशाना साधा गया है जहां रेत कारोबारियों द्वारा अपनी दबंगई के चलते बिना किसी रोक टोक के दिन दहाड़े रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कराये जाने की खबर सुर्खियों में छाया हुआ है ऐसा नही है कि शासन प्रशासन को बनास नदी में खुलेआम हो रहे भारी भरकम मसीनो द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन की जानकारी न हो लेकिन पता नही ऐसी क्या समस्या है जो बोड्डीहा खदान का नाम सुर्खियों में आते ही कार्यवाही के नाम पर शासन प्रसासन के हाँथ पैर फूलने लगते हैं

शासन प्रशासन से अवैध रेत खदान पर कार्यवाही की उम्मीद

सहडोल जिले के व्योहारी तहसील अंतर्गत अंतिम छोर में बनास नदी के किनारे पर बसे ग्राम बोड्डीहा के ग्रामीणों का मानना है कि बनास नदी में अपराधी प्रवत्ति के लोग अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करने कराने में माहिर हैं जिनके ऊपर पिछली दफा भारी बल के सांथ शासन प्रशासन द्वारा सुनियोजित तरीके से कार्यवाही की गई थी जहां भारी मात्रा में अवैध रेत का भंडारण भी बरामद किया गया था जो अब पुनः भारी भरकम मसीनो से रेत कारोबारियों द्वारा अवैध उत्खनन कर परिवहन कराने का खेल सुरु कर दिया गया है बहुत ही गंभीर व सोचनीय विषय है कि क्षेत्र के बनास नदी पर अवैध रेत खदान संचालित है जिस पर कार्यवाही के वजाय माफियाओं को प्रशासन का खुला संरक्षण प्राप्त है जिस वजह से रेत कारोबारियों द्वारा खुलेआन शासन प्रशासन को चुनोती देते हुए अवैध कारोबार को अंजाम देने में जुटे हुए हैं पसासन प्रशासन से जनापेक्षा है कि ग्राम बोड्डीहा के बनास नदी में खुलेआम चल रहे अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कराए जाने मामले में दबंगों पर समय रहते कार्यवाही की जाए ताकि क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन पर अंकुश लग सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *