November 23, 2024

अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही 01 हाईवा ट्रक, 03 टैªक्टर, 01 मिनी ट्रक व 01 डम्फर जप्त

0

अनूपपुर (अविरल गौतम )पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अवैध रेत उत्खनन के संबंध में निरंतर प्राप्त हो रही षिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारियों को अवैध रेत उत्खनन के स्थान चिन्हाकिंत करते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
इस संबंध में आज दिनांक 11.10.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्रान्तर्गत रेत का अवैध परिवहन किया जाता है।
इस सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम को कार्यवाही हेतु निर्देषित किया।
थाना राजेन्द्रग्राम अंर्तगत कार्यवाही हेतु गठित विषेष टीम के द्वारा दिनांक 11.10.2021 को सोनहरा डेम के पास थाना राजेन्द्रग्राम में अवैध रुप से रेत परिवहन करते एक डम्फर, अचलपुर के पास थाना राजेन्द्रग्राम अवैध बोल्डर का परिवहन करते 01 ट्रैक्टर एवं ग्राम करौदी के पास थाना राजेन्द्रग्राम से अवैध बोल्डर का परिवहन करते 01 ट्रैक्टर जप्त किया गया। वाहन चालक व मालिक रामनारायण चन्द्रवंषी, विटकल चंद्रवंषी, उदय रौतेल राजेष कुमार एवं राजेष यादव, विनोद जयसवाल के विरुद्ध धारा 379, 414 ता.हि. एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
इसी अनुक्रम में थाना जैतहरी की विषेष टीम के द्वारा दिनांक 10.10.2021 के प्रातः 03ः30 बजे रवि सिंह राठौर ग्राम पाटन चौकी वेेंकटनगर अपने मिनी ट्रक में अवैध रेत लोड कर परिवहन करता हुआ राजेन्द्रग्राम की तरफ जा रहा है। जिसे चौकी वेंकटनगर की विषेष टीम द्वारा रोक कर रेत परिवहन/वाहन के वैध दस्तावेज मांगा गया। जिसे रवि सिंह राठौर द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर रवि सिंह राठौर के विरुद्ध धारा 379, 414, 34 ता.हि, 4/21 खनिज अधिनियम एवं 3/181, 5/180, 146/196 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। तथा थाना जैतहरी के सिवनी तिराहा के पास ट्रैक्टर से अवैध रेत का परिवहन करते सचिन राठौर निवासी ग्राम सिवनी एवं धनीराम राठौर निवासी आदर्ष ग्राम थाना जैतहरी को पकड़ा गया। सचिन राठौर निवासी ग्राम सिवनी एवं धनीराम राठौर निवासी आदर्ष ग्राम थाना जैतहरी के विरुद्ध धारा 379, 414, 34 ता.हि, 4/21 खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
इसी अनुक्रम में थाना रामनगर में दिनांक 11.10.2021 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक हाईवा ट्रक क्र.सीजी 10 एडब्ल्यू 7853 रेत का परिवहन कर रही है, जिसकी रायल्टी समाप्त हो चुकी है। उक्त सूचना पर थाना रामनगर की विषेष टीम द्वारा गा्रम फुलकोना खोडरी रोड तिराहे थाना रामनगर पर नाकाबन्दी कर हाईवा ट्रक को रोक कर रेत परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगा गया। वाहन चालक नारायण प्रसाद निवासी पल्गवा थाना पेन्ड्रा छग. द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत किया गया। जॉच के दौरान दस्तावेज अवैध पाये जाने पर वाहन जप्त कर लिया गया। जिस पर वाहन चालक नारायण प्रसाद निवासी पल्गवा थाना पेन्ड्रा छग. के विरुद्ध 18(1)(5) अवैध उत्खनन परिवहन भण्डारण अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देषन, अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी पुष्पराजगढ़ श्री आषीष भराडे, थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरीक्षक नारेन्द्र पाल, उनि.मंगला दुबे, सउनि. यादवेन्द्र सिंह, प्रआर.राजेन्द्र यादव, मनोज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, तिलक सिंह, आर. दुर्गेष सिंह, आर.चा. प्रदीप बारेला, थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक के.के.त्रिपाठी, चौकी वेंकटनगर प्रभारी उनि.आर.के.शुक्ला, थाना रामनगर प्रभारी निरीक्षक अजय बैगा एवं विषेष टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *