नियमो को अंगूठा दिखाते हुए जयसिंहनगर में विद्यालय के समीप धड़ल्ले से संचालित है अंग्रेजी शराब दुकान

0
Screenshot_20211009-173132_WhatsAppBusiness

शहडोल ( अविरल गौतम) जयसिंहनगर में बीते वर्षो से अंग्रेजी शराब की दुकान बीच बस स्टैंड पर ही स्थित है। अंग्रेजी शराब की दुकान के ठेकेदार ने दुकान के संचालन के लिए ना सिर्फ नियमो को अनदेखा किया साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को भी नजरअंदाज कर किया जा रहा है। शिव मंदिर के बगल से संचालित शराब दुकान के पास ही नगर के मुख्य विद्यालय नगर परिषद जयसिंहनगर का कार्यालय एवं भारतीय स्टेट बैंक की जयसिंहनगर की शाखा भी स्थित होने की वजह से हजारो की संख्या में छात्र छात्राओं, नगर वाशियो का आना जाना बना रहता है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश जिसमे नगरीय क्षेत्रो में राज्य मार्ग से 200 मीटर की दूरी पर शराब दुकान के संचालन का उल्लेख है वही जयसिंहनगर मे संचालित अंग्रेजी शराब दुकान मुख्य मार्ग से महज कुछ मीटर की दूरी पर लगातार संचालित है जहा कई बार शराबियो के विवाद की स्थितियों के कारण आमजन के साथ राहगीरो को भी समस्या का सामना करना पड़ता हैं धर्मिक आस्था के केंद्र शिव मंदिर के बगल में संचालित इस अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यत्र जगह से संचालित करवाने के लिए प्रशासन का ध्यानाकर्षण के उद्देश्य से कई बार समाचार का प्रकाशन भी किया गया किन्तु अब तक स्थित जस की तस बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *