November 23, 2024

पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध सबसे बड़ी कार्यवाही 45 आरोपियों से 270 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त

0

अनूपपुर (अविरल गौतम )पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अवैध शराब के संबंध में निरंतर प्राप्त हो रही षिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारियों को अवैध शराब के स्थान चिन्हाकिंत करते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
इस संबंध में आज दिनांक 03.10.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होेने पर थाना कोतवाली में अवैध शराब का विक्रय करते हुये तीन आरोपियों से 18 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई । इसी प्रकार थाना चचाई अवैध शराब का विक्रय करते हुये तीन आरोपियों से 18 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। थाना जैतहरी में अवैध शराब का विक्रय करते हुये 05 आरोपियों से 33 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। थाना राजेन्द्रग्राम में 05 आरोपियों से 33 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। थाना अमरकंटक 7 आरोपियों से 42 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। थाना करनपठार 04 आरोपियों से 23 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। थाना कोतमा में 05 आरोपियों से 32 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। थाना भालूमाडा 06 आरोपियों से 47 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। बिजुरी 04 आरोपियों से 32 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। थाना रामनगर में 02 आरोपियों से 12 लीटर कच्ची शराब एवं 260 एमएल अंग्रेजी शराब जप्त की गई।
विगत दिवस अनूपपुर द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये 530 किलो महुआ लहान एवं 330 पाव अवैध देषी शराब जप्त किया था।
नषे के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से शराब के अवैध कारोबार में निष्चित रूप से अंकुष लगेगा।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देषन, अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्षन में एसडीओपी अनूपपुर,कोतमा, पुष्पराजगढ़, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी चचाई, थाना प्रभारी जैतहरी, थाना प्रभारी कोतमा, थाना प्रभारी भालूमाड़ा, थाना प्रभारी करनपठार, थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम, थाना प्रभारी अमरकंटक, थाना प्रभारी रामनगर एवं थाना प्रभारी बिजुरी उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *