November 23, 2024

गांव-गांव में जाकर समझाया जा रहा नारकोटिक्स/ड्रग्स से होने वाले दुष्परिणामो को

0

कोरिया! पुलिस द्वारा चलाए जा रहे #NIJAAT अभियान के तहत खड़गवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जड़हरी, उधनापुर में समस्त ग्राम वासियों को थाना प्रभारी महोदय खड़गवां द्वारा उपस्थित समस्त ग्राम वासियों को निजात नारकोटिक्स/ड्रक्स के खिलाफ जागरूकता एवं कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया
खड़गवां थाना प्रभारी द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणाम एवं किस प्रकार ड्रग्स से छुटकारा पाया जाए इस पर विस्तार से ग्रामीण जनों को समझाया गया गौरतलब हो कि 15 अगस्त को कोरिया पुलिस द्वारा नशा मुक्त कोरिया बनाने हेतु निजात अभियान की शुरुआत की गई है एवं उक्त अभियान के तहत अवैध नशे के व्यापार को ध्वस्त करने, जन जागरूकता फैलाने एवं नशे में लिप्त लोगों की काउंसलिंग कराई जा रही है। इस मीटिंग में प्रमुख रूप से खड़गवां थाना क्षेत्र के ग्राम जड़हरी एवं उधनापुर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ग्राम पंचायत जड़हरी, उधनापुर के महिलाएं एवं पुरुषों ने एक राय होकर कोरिया पुलिस के इस अभियान में संकल्प लिय कि हम सभी ग्राम वासी जन इस मुहिम के साथ हैं समस्त ग्राम वासियों ने कोरिया पुलिस के इस पहल को काफी सराहना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *