कलेक्टर धावड़े ने बदले प्रभार, बैकुंठपुर में जिला कार्यक्रम अधिकारी और बाकी विकासखण्डों में सीईओ जनपद पंचायत को मिली एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी की ज़िम्मेदारी
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने आज आदेश जारी कर जिले के सभी विकासखण्डों में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी के प्रभार में बदलाव करते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी को वर्तमान दायित्वों के साथ ही परियोजना अधिकारी का भी दायित्व सौंपा है।
जारी आदेश के अनुसार विकासखण्ड बैकुंठपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज खलखो को परियोजना अधिकारी का भी दायित्व सौंपा गया है। विकासखण्ड सोनहत में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी श्री आर बी तिवारी, विकासखण्ड भरतपुर में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी श्री अनिल अग्निहोत्री और विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी श्री बी एल देहारी को परियोजना अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में इन सभी विकासखण्डों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को परियोजना अधिकारी का प्रभार दिया गया था।इसके साथ ही खड़गवां में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी श्री मूलचंद चौपड़ा को परियोजना अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।