November 23, 2024

नगर पालिका धनपुरी द्वारा सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह पर सफाई मित्रो एवं कोरोना योद्वाओ का किया गया सम्मान

0

आशीष नामदेव
बुढार।मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसारआजादी के 75 वे वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत् 27 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक 2021 तक समारोह पूर्वक कार्यक्रमआयोजित किये जा रहें है अभियान के छटवें दिवस 02 अक्टूबर 2021 को नगरपालिका धनपुरी के प्रशासक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेन्द्र सिंह धुर्वे एवं
मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में प्रातः 8.00 बजे स्वच्छताजनजागरूकता रैली एवं विधिक जनजागरूकता रैली का आयोजन धनपुरी वार्ड क्र07,01कालेज तिराहा से न्यायालय बुढ़ार तक किया गया जिसमें न्याय विभाग स्वास्थ विभाग राजस्व विभाग नगर पालिका धनपुरी/ बुढ़ार महिला बाल विकास , पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी ने भाग लिया जिसमें लगभग 200 से अधिक उपस्थिति रही । कार्यालय नगरपालिका में माननीया विधायक श्रीमती मनीषा सिह के मुख्य अतिथ्य एवं हेमंत सोनी मंडलअध्यक्ष के अध्यक्षता में सफाई मित्रो और कोरोना योद्वाओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 250 लोगो की उपस्थिति रही जिनमें से 100 सफाई मित्रो/कोरोना योद्वाओ आगनबाड़ी कार्यकताओं आशा कार्यकताओ इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मिडिया के पत्रकारो एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारी एवं एएनएम जिन्होने कोविड वैक्शीनेशन में कार्य किया है। सभी को सम्मानित किया गया। आजाद हिन्द फाउन्डेशन,शहीद भगत सिंह यूथ सोसायटी एवं
फाउन्डेशन जिन्होने कोविड काल में जनजागरूकता एवं भोजन वितरण का कार्य किया है।
सभी को सम्मानित किया गया है। आज के कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप मे सनत शर्मा वरिष्ठ पत्रकार मोहन सोनी सांसद प्रतिनिधि, अनिल जायसवाल महामंत्री, अरविन्द सिंह ब्रान्ड एम्बेसडर,मनोज अग्निहोत्री, मनमोहन मिश्रा, सरिता शर्मा,राजवीर द्विवेदी, ओमी कारपेती अजय शर्मा, हरीश वर्मा,अशोक प्रताप सिंह (बिक्की),शंसाक सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मोहन नामदेव,अजय नामदेव, इरफान खान, अशीष नामदेव, ,सूरज श्रीवास्तव सफीक,संतोष शर्मा,जमीलुर्रहमान,राजू अग्रवाल,लक्ष्मण सोनी,सीपी जायसवाल,सौरभ शर्मा, थाना प्रभारी धनपुरी
ओमेश्वर ठाकरे, मधु मिश्रा बीई सीएचसी बुढ़ार,सुश्री नायक आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *