November 22, 2024

कलेक्टर ने वैक्सीन से छूटे लोगों के घर दस्तक दे अफवाहों से दूर रह अच्छी सेहत के लिए टीका लगाने किया प्रेरित

0

अनूपपुर (अविरल गौतम) 4.0 कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत जिलेभर में आयोजित वृहद टीकाकरण सत्र में छूटे लोगों को प्रेरित करने कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत सिवनी, ठोड़ीपानी एवं जिला मुख्यालय स्थित जिला जेल का भ्रमण किया। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन से वंचित चिन्हांकित लोगों के घर दस्तक दी। भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सतीष तिवारी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री मीना ने टीका से छूटे लोगों को समझाईश देते हुए कहा कि महामारी को रोकने के लिए सभी पात्र 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकृत करने पर ही कोविड-19 की महामारी से जीत हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सेहत अच्छी रहे तो इंसान बेहतर रह सकता है। उन्होंने टीका को महामारी से निजात दिलाने के लिए संजीवनी निरूपित करते हुए कहा कि जब सभी लोग वैक्सीन लगाकर स्वास्थ्य सुरक्षा कवच अपना लेंगे तो हमारे जिले के लोग कोरोना के विरुद्ध जंग जीत जाएंगे। उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। टीका वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित है इससे कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। कलेक्टर सुश्री मीना ने विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मैदानी अमले को मोटीवेट भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *