मानवाधिकार की बैठक संपन्न ,वरिस्ट अधिकारियो समेत नगर के पबुद्ध जन रहे उपस्थित

अनूपपुर म .प्र .। मानवाधिकार एसोसिऐषन की बैठक होटल गोविन्दम मे शायं 6 बजे संपन्न हुई बैठक मे मुख्य अतिथि की गरिमा के साथ एसोसिएषन के राष्टीय अध्यक्ष एस.एस तोमर एसोसिएषन के सैन्य प्रमुख सत्यपाल श्रीवास्तव एवं प्रषासनिक अधिकारी जिले के यातायात प्रभारी श्री ब्रजेन्द्र मिश्रा शामिल हुए । बैठक मे मानवाधिकार के मूल मंत्रो की जानकारी देते हुए राष्टीय अध्यक्ष श्री तोमर ने सजगता और सामाजिकता को ध्यान मे रख मानव हित के प्रति उत्तारादायित्व को समझाया, सेन्य प्रमुख श्री सत्यपाल श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओ को जागरूक होकर मानवाधिकार के सही मायनो की जानकारी दी एवं जिले के नये जिला अध्यक्ष आदर्ष दुबे को बनाऐ जाने की अनुषंसा प्रदेष अघ्यक्ष को की । मानवाधिकार जिला इकाई प्रदेष इकाई के कार्यकर्ताओ की गौरवामयी उपस्थिति मे संपन्न हुई बैठक मे अनूपपुर नगर के गणमान्य नागरिको ने हिस्सा लिया नगर की इस बैढक मे राजनैतिक ,सामाजिक व्यवसायी बंधुओ को सामिल किया गया प्रमुख रूप नगरपालिका पूर्व उपाध्यक्ष सम्मानित श्री जीवेन्द्र सिंह , पार्षद श्री अरूण सिंह , मयंक तिपाठी शामिल हुए । बैठक मे मानवाधिकार एसोसिएषन के जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ मिश्रा , विधी सचिव साबिर अली , जिला संरक्षक उमेष गुप्ता , जिला संरक्षक आदर्ष दुबे जिला उपाध्यक्ष मुकेष ठाकुर ,नगर अध्यक्ष नौसाद खान के साथ नगर के मानवाधिकारी कार्यकर्ता रमेष द्विवेदी , प्रियेष तिवारी, दिलीप शर्मा , देवेन्द्र पांडेय, सुधीर मिश्रा , सामिल हुए । बैठक का सफल संचालन जिला विधी सचिव साबिर अली ने किया।