November 25, 2024

बंद कर दिया रास्ता अब निकले कैसे : चिंता में पड़े कालोनी वासी,

0

सूरजपुर: अजय तिवारी,  भैयाथान  ब्लॉक मुख्यालय स्थित लगभग 35 वर्ष पूर्व निर्माण हुए ब्लॉक कॉलोनी जो  की पुराना जनपद कार्यालय एवम महिला बाल विकास कार्यालय  से लगा हुआ है जिसमे वर्तमान में  लगभग 10  कर्मचारियों के परिवार  निवासरत है जिनका आवागमन पूर्व  से ही पुराने जनपद कार्यालय के सामने से ही होता चला आ रहा था तथा इसी परिसर के अंदर  पुराना सीईओ निवास भी है जिसे वर्तमान मे पदस्थ  जनपद सीईओ अनिल कुमार अग्निहोत्री के द्वारा स्वम के निवास करने के दृष्टि से सुसज्जित कराया जा रहा है किन्तु वहीं साहब द्वारा अपने  निजी निवास के  सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करते हुए अहाता का निर्माण कराया जा रहा है।
जिससे  ब्लॉक कालोनी में रहने वाले  कर्मचारियों के परीवारो के आने जाने  का रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो गया है जिससे कॉलोनी वासियो एवम महिला बाल विकास कार्यालय अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों  एवम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं ब्लॉक कॉलोनी की महिलाओं  का कहना है कि  हम सभी लोग वर्षो से इस रास्ते से ही आना जाना करते आ रहे है तथा छोटे छोटे बच्चे भी स्कूल आना जाना  इसी रास्ते से ही करते है ।


उनका यह भी कहना है कि बगल से जो मुख्य सड़क में जाने के लिए रास्ता है वह किसी दूसरे व्यक्ति  द्वारा  निजी निस्तार  के लिए बनाया गया है जिसमे  बरसात के दिनों मे पानी भर जाने से  आने -जाने   परेसानी होती है साथ ही वह रास्ता  महिलाओं के आने जाने के लिए किसी भी नजरिये से सही नही है  क्योंकि   वह रास्ता जहां पर मुख्य मार्ग से मिलता है वहां पर पानठेला एवम होटल संचालित है जहां पर प्रायः कई तरह के लोगो का जमावड़ा लगा रहता है जो अक्सर रास्ते के अगले बगल में पेशाब करने के साथ ही अश्लील हरकत करते नजर आते है। जिसमें  आने जाने कोई भी महिला अपने आप को असहज महसूस करती है ।वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियो का कहना है कि सीईओ द्वारा जो अहाता निर्माण कराया गया है उससे वाकई में महिला बाल विकास में आने वाले कर्मचारियों एव कालोनीवासियों को परेशानी का सामना करना ।अगर उनके द्वारा किये गए अहाता निर्माण को  जल्द ही हटाया नही गया तो कलेक्टर सूरजपुर से इस सम्बंध में शिकायत किया जाएगा।जब इस सम्बंध में जनपद पंचायत भैयाथान के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अनिल अग्निहोत्री से उनका पक्ष जानने हेतु उनके मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बोला गया कि आप अपने कैमरामैन को भेज कर फ़ोटो मंगवा लीजिए बाकी मैं इस सम्बंध में कुछ कहना नही चाहता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed