नौनिहालों को कुपोषण से मुक्त कराने रिलायंस पोषण वाटिका का किया गया लोकार्पण
बुढार। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरूकता के चलाये जा रहे विविध कार्यक्रमों के सार्थक परिणाम देखा जा रहा है, वही कुपोषण से मुक्त कराये जानें रिलायंस पोषण वाटिका का निर्माण कराये जाकर वर्तमान मौसमी सब्जियों की पैदावार की दिशा में भरपूर प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र नागरिकों की भागीदारी इस दिशा में बनी हुई है।
रिलायंस फाउंडेशन सी.बी.एम. सी.एस.आर. के तहत जनपद क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में नई तकनीकी से लगभग 4 हजार कास्तकारों के यहां आर.एन.जी. का निर्माण कराये जाकर तरह-तरह की सब्जियों की पैदावार की बागवानी करवाई गई जिससे कास्तकारों को क्षेत्रीय उत्पादित सब्जियों का लाभ अर्जित हो सकेगा वहीं उत्पादित सब्जियों को क्रय कर आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना बुढार के अंतर्गत ग्राम कटकोना स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्र. 1 में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करते हुये रिलायंस पोषण वाटिका का निर्माण कराया गया जिसका लोकार्पण ग्राम पंचायत कटकोना सरपंच ने किया।
पोषण वाटिका से आंगनबाड़ी केंद्र के नौनिहालों को ताजी एवं हरी सब्जियां अर्जित हो सकेगा और नौनिहालों को कुपोषण से मुक्त कराने में निश्चित ही अति मददगार साबित होगा।
जनकल्याण एवं सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री जी के सुपोषित भारत कुपोषित मुक्त भारत की परिकल्पना अनुरूप तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के आशाओं के अनुरूप कुपोषण से नौनिहालों को मुक्त कराने रिलायंस फाउंडेशन द्वारा भी विविध गतिविधियों का आयोजन कर जागरूकता की दिशा में भरपूर सहभागिता निभाई जा रही है।
रिलायंस पोषण वाटिका के लोकार्पण अवसर पर – पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम वासियों, शिक्षकों, महिला बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षक, रिलायंस के विभागीय जन तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की विशिष्ट उपस्थिति रही।