अनूविभागीय पुलिस क्षेत्र के थाने में साफ सफाई कर वूक्षारोपण कर रौपे फलदार पौधों
बुढ़ार। अनूविभागीय पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार को थाना परिसर में साफ-सफाई कर फलदार एवं छायादार वृक्ष को रोपित धनपुरी, अमलाई, खैरहा एवं पुलिस चौकियों में अनूविभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुबे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। एस डी ओ पी श्री दुबे ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशन पर 17 एवं 18 सितंबर को स्वच्छता अभियान के तहत पर्यावरण को स्वच्छ एवं संतुलित रखने के उद्देश्य से समस्त थाने में प्रभारियों के द्वारा अपने अपने थाने की साफ-सफाई कि और वूक्षारोपण किया तथा पुर्व में रोपित किए गए पौधे की देखभाल के लिए ट्री गार्ड लगाकर पौधों की सुरक्षा की गये। धनपुरी टी आई ओमेश्वर ठाकरे के द्वारा 17 सितंबर को सीसम,नीम आंवला, बरगद, पीपल, पौधों को रोपित किया,इसी क्रम में अमलाई थाने प्रभारी मो समीर ने छायादार 5 वृक्ष रोपित किए,खैरहा में 10 नग फलदार एवं छायादार वृक्ष को रोपित कर उनकी सुरक्षा की शपथ ली। धनपुरी,खैरहा, अमलाई,बुढ़ार थाने के समस्त सहयोगियों का सराहनीय सहयोग रहा।