जयसिंहनगर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन आज होगा कृष्ण रुक्मणी विवाह।
शहडोल जयसिंह नगर (अविरल गौतम)।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ जयसिंह नगर थाना परिसर के बगल से राजेंद्र शुक्ला के आवास पर गुरु महाराज के मुखारविंद से भव्य आयोजन चल रहा है नगरवासी महाराज श्री की अमृतवाणी से भगवान के लीलाओं का वर्णन कथा के माध्यम से बता रहे है । भारी संख्या में लोग भागवत कथा श्रवण करने उपस्थित होते हैं महाराज श्री के द्वारा कृष्ण जन्म एवं उनके बाल लीलाओं का वर्णन बड़े ही रोचक तरीके से समझाया गया पूतना वध बकासुर वध अघासुर वध के बारे में बताया तथा यह भी बताया गया इन सभी ने किसी न किसी रूप में भगवान को पाना चाहा और बड़ी तपस्या के बाद उन्हें मोक्ष प्राप्त हुई पूतना के बारे में महाराज श्री के द्वारा बताया गया जब भगवान बाल रूप मे जब भगवान वामन रूप धारण किया यह रूप को देखकर पूतना मोहित हो गई और वह स्तनपान कराने की ईच्छा मन मे आया भगवान ने उसकी इच्छा पूरी की राक्षसनी के रूप में भगवान को अपना स्तनपान करायी आगे यह भी बताया गया जितने भी बध हुए हैं कहीं ना कहीं से सभी को मुक्ति मिली है और यह सब श्रापित थे कुछ श्राप के कारण भी थे कुछ पूर्व जन्म के भक्ति के कारण उन्हें भगवान श्री कृष्ण दर्शन दिए और मोक्ष प्रदान किए।