नहीं बनता है अमलाई बरगवां क्षेत्र कोयलांचल में आयुष्मान कार्ड।
अनूपपुर अमलाई आयुष्मान योजना निष्प्रभावी ।प्राप्त जानकारी में देश में एक तरफ सरकार और प्रधानमंत्री मोदी जी जहां हर नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए आयुष्मान मेडिकल जैसी योजना लाए वही इस योजना को बरगवां बकही देवहैरा के कुछ क्षेत्रों में पलीता लगाया जा रहा है इन क्षेत्रों में पिछले 5 सालों में किसी भी व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड नहीं बनता जिसके बारे में इधर के सचिव और सरपंच का कहना है कि ऊपर पर ही रोक लगी हुई है हम लोग क्या करें जब भी कोई आम आदमी इनके पास बनवाने के लिए जाता है तो कहते हैं कि कंप्यूटर में रोक लगी हैं अभी नहीं बनेगा इस तरह से यह योजना कोयलांचल क्षेत्र में निष्प्रभावी हैं कोयलांचल के भारतीय जनता पार्टी बरगवां क्षेत्र के पूर्व नगर महामंत्री अरविंद साहनी एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि वे स्वयं आज कई सालों से परेशान हैं लगातार इस संबंध में माननीय शिवराज जी मोदी जी को पत्र लिखे जा रहे हैं ज्ञापन दिए जा रहे हैं सचिव और सरपंच का भी ध्यान आकर्षित कराया जाता है लेकिन यह लोग गोलमोल जवाब देते हैं और आज तक इस योजना का लाभ सभी वर्गों को नहीं मिल पा रहा जब भी कंप्यूटर में समग्र आईडी चेक कराया जाता है तो नाम नहीं आता है और आयुष्मान योजना टोल फ्री नंबर पर जब बात किया जाता है तो कहां जाता है कि 2011 के जनगणना के आधार पर ही बनाया जा रहा है तो फिर सरकार को बड़े-बड़े दावे नहीं करने चाहिए इस बारे में सरपंच सचिव का कहना है कि कई साल पहले जिलों के द्वारा एक सूची बनाकर भेजी गई थी उस सूची में आने वाले लोगों को ही इस योजना का लाभ मिल रहा अब सवाल उठता है कि आखिर वह सूची किन आधारों पर बनाई गई है जबकि देश के प्रधानमंत्री का कहना है कि हर व्यक्ति का आयुष्मान बनेगा तो इसमें कहीं ना कहीं बर्गवा पंचायत की की लापरवाही भी दिख रही है यही हाल देवरा संजय नगर व कही विवेक नगर क्षेत्रों में है इसके लिए लंबे समय से भाजपा अमलाई क्षेत्र के नेता संघर्ष कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जिला आयुष्मान की टीम ढोल नगाड़े लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रचार कर रही हैं जो कि बिल्कुल ढकोसला है बर्गवा के पंच और भाजपा नेता प्रताप धमीजा ने भी कहा कि वह स्वयं कई बार मोदी जी शिवराज जी स्वास्थ्य मंत्री तमाम लोगों को लगातार पत्र लिख रहे हैं लेकिन आज तक इस योजना का लाभ वंचित और पात्र व्यक्तियों को नहीं मिल रहा है इसकी पूरी जांच होनी चाहिए कि कोई क्षेत्र में आखिर किसकी वजह से सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहे हैं तमाम पीड़ित व्यक्ति आकर जनप्रतिनिधि मिलते हैं जिसका जवाब हम लोगों के पास नहीं रहता है ओके नेताओं ने आयुष्मान योजना जिला प्रभारी अनूपपुर एवं कलेक्टर महोदय का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा बरगवां अमलाई देवरा क्षेत्र में इस योजना का लाभ सभी लोगो कोक्यों नहीं मिल रहा और यह योजना क्यों यहां निष्प्रभावी है इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई और जांच होनी चाहिए अभी मुख्यमंत्री जी ने भी कहा था कि अब सभी को आत्मा योजना का लाभ मिलेगा चाहे उनका नाम सूची में हो या नहीं तो फिर आखिर धरातल तक इसका लाभ एक गरीब देश को क्यों नहीं मिल रहा जिस पर कलेक्टर महोदय को तत्काल संज्ञान में लेकर सभी नेताओं ने जनता की तरफ से कार्रवाई की मांग की है