उपार्जित धान का अनुबंध अनुसार समय-सीमा में मिलिंग सुनिश्चित हो -कलेक्टर सुश्री मीना
अनूपपुर 23 अगस्त 2021/ जिले में खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग नीति के तहत जिले में उपार्जित की हुई धान का अनुबंधित राईस मिलर्स के माध्यम से कस्टम मिलिंग कार्य लक्ष्य अनुरूप समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन व राईस मिलिंग कार्य की निगरानी हेतु गठित पर्यवेक्षण दल के अधिकारियों को वर्चुअल मीटिंग में दिए। कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि 4 टन या अधिक क्षमता के मिलर 3 दिन में 2 लाट के 58 टन धान मिलिंग का कार्य सुनिश्चित करेंगे। तभी लक्ष्य की पूर्ति समय-सीमा में की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिले का लक्ष्य 63 हजार टन राईस मिलिंग का है। जिसकी समय-सीमा 30 अक्टूबर 2021 निर्धारित है। जिसके लिए सक्रिय रहकर लक्ष्य की पूर्ति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मिलरों को मिलिंग कार्य के लिए पहले 25 रुपये टन मिलिंग चार्ज था, जिसे बढ़ाकर 50 रुपये टन शासन द्वारा किया गया है। 3 फेस विद्युत सप्लाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। अतएव अब किसी तरह की लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मिलरों द्वारा समय-सीमा में कार्य ना करने पर जुर्माने के साथ ही मिलों की सीलिंग की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर सुश्री मीना ने पर्यवेक्षण दल में नियुक्त तहसीलदारों एवं राजस्व निरीक्षकों तथा इस कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारियों से क्षेत्र भ्रमण कर अनुबंध अनुसार धान का उठाव, राईस मिलिंग, चावल गुणवत्ता, विद्युत की आपूर्ति, गोदाम में चावल जमा आदि कार्य का सतत पर्यवेक्षण करेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।