संवेदना एवं दस्तक अभियान के तहत अधिकारियों द्वारा मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण
अनूपपुर 20 अगस्त 2021/कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे संवेदना एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण कर हितग्राहियों से सम्पर्क स्थापित कर पोषण स्वास्थ्य सलाह, वजन, तापमान, कम वजन के बच्चों का विशेष ध्यान रखना, बच्चों को 24 घंटे में कम से कम 6-7 बार दूध पिलाने, कंगारू मदर थैरेपी से बच्चों को गर्म रखने की समझाईश, एसएनसीयू में जांच करवाने, पीड़ित महिलाओं को आयरन शुक्रोज लगवाने के साथ ही कोविड-19 टीकाकरण हेतु प्रेरित प्रोत्साहित किए जाने का कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है। चिन्हांकित सेम एवं मैम बच्चों की निगरानी के लिए आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं को विशेष हिदायतें दी गई हैं। जिनके द्वारा संबंधित क्षेत्र के घर-घर पहुंचकर बच्चों एवं माताओं की निगरानी रखी जा रही है। इस कार्य की मॉनीटरिंग के लिए अधिकारी भी मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं।