गोबर से बन रही हैं आकर्षक राखियां
कम कीमत पर उपलब्ध है पर्यावरण हितैषी राखियां
गोबर से बन रहे हैं विभिन्न सजावटी सामान
अनूपपुर (अविरल गौतम) राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जैतहरी विकासखण्ड के ग्राम अंजनी के गंगा स्व सहायता समूह द्वारा गोबर से आकर्षक राखियां बनाई जा रही हैं, जो न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है , बल्कि स्थानीय संशाधनों का उपयोग करते हुए कम कीमत पर उत्पादों को उपलब्ध कराने का एक सकारात्मक प्रयास भी है।
जिला परियोजना प्रबंधक श्री शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मिलिंद नागदेवे के मार्गदर्शन में स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा न सिर्फ राखी बल्कि कई अन्य उत्पाद भी गोबर के माध्यम से बनाये जा रहे हैं, जो कीमत में कम होने के साथ साथ आकर्षक और पर्यावरण के लिये हितैषी भी हैं। वर्तमान में स्व सहायता समूहों द्वारा प्रज्ञा मंडल के सहयोग से गोबर के गमले, सुगंधित धूप, दीपक, देवी देवताओं की मूर्ति, गौमूत्र अर्क, पंचगव्य साबुन एवं अन्य गृह सज्जा सामग्रियों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसे बाजार की मांग के अनुसार विस्तारित किया जाएगा।