शहडोल मे युवक ने किया कीटनाशक पदार्थ का सेवन , डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान

0
IMG-20210818-WA0030
शहडोल थाना सिंहपुर क्षेत्र के नरगी गाँव मे एक युवक ने जहरीला कीटनाशक पदार्थ खा लिया है , अस्पताल ले जाने के लिए जल्द पुलिस सहायता चाहिए। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100/112 भोपाल में दिनाँक 18-08-2021 को प्राप्त हुई। तत्काल शहडोल जिले की डायल-100/112 वाहन क्र.14 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100/112 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक प्रशांत पनारिया,पायलेट भरत कुमार द्वारा नरगी गाँव पर पहुँचकर बताया कि 25 वर्षीय युवक ने जहरीला कीटनाशक पदार्थ खा लिया था, अस्पताल ले जाने के लिए अन्य कोई साधन न मिलने पर परिजनों ने डायल 100/112 को कॉल कर मदद मांगी । डायल-100/112 स्टाफ द्वारा पीड़ित युवक को परिजन के साथ शासकीय अस्पताल सिंहपुर में भर्ती कराया गया जहाँ युवक को समय पर उपचार मिला और उसकी जान बची ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *