15 अगस्त स्वाधीनता दिवस 75 में वर्षगांठ के रूप में कोयलांचल में आन बान शान से लहराया तिरंगा|
राष्ट्रीय पर्व घर-घर मनाए आओ मिलकर दिया जलाएं
गणतंत्र दिवस ,स्वतंत्र दिवस ,को भी एक त्यौहार की तरह बनाएं —- ओमेश्वर ठाकरे
सोहागपुर एरिया का 50 साल तक चलने वाला कोयला खदान बटुरा जल्द खोलने का प्रयास° नागाचारी
धनपुरी| सोहागपुर एरिया मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में सादगी पूर्वक महाप्रबंधक कार्यालय में सोहागपुर एरिया के मुख्य प्रबंधक श्री शंकर नागाचारी के द्वारा झंडा फहरायात त्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक एरिया सभी कर्मचारियों एवं नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष अवस्य हम मेगा प्रोजेक्ट बटुरा जल्द से जल्द कोयला उत्पादन लेने का प्रयास करेंगे एरिया का वार्षिक टारगेट से पीछे न रहे हैं फिर भी हमारी कोशिश रहेगी कि यह जहां तक हम पहुंच सके | उन्होंने कहा कि हम खदानों की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करते हुए उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने कोशिश करेंगे |कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे| धुऐ
अमलाई ओसीएम
अमलाई ओसीएम डब्ल्यूसीएल से आए नए उपक्षेत्रीय प्रबंधक जुल्फिकार अख्तर अंसारी कोयला टारगेट को एक नई ऊंचाई पहुंचाने अग्रसर देखे जा रहे हैं | कोयला उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है|
अमलाई ओसीएम खान प्रबंधक अनुराग शेखर दुबे अपने श्रमवीरों के साथ कोयला उत्पादन के साथ वार्षिक कोयला टारगेट के साथ खदान को सुरक्षित तरीके से चलाते हुए कोयला उत्पादन की ओर पूरी नजर रखते हुए मुख्य महाप्रबंधक एस नागाचारी का सहयोग व निर्देशों का पालन करते ईमानदारी के काम कर रहे हैं|
बुढार ग्रुप शारदा ओसीएम
शारदा ओपन कास्ट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए शारदा परियोजना कार्यालय के समक्ष उपक्षेत्रीय प्रबंधक श्री कृष्णा ने झंडा फहराया गया और अपने श्रमवीरों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी||
राजेन्द्रा माइंस
एसईसीएल सोहागपुर एरिया अंतर्गत राजेन्द्रा भूमिगत माइंस में 15 अगस्त 75 वी वर्षगांठ को अधिकारी कर्मचारी हर्ष उल्लास के साथ बनाया गया क्षेत्री प्रबंधक एम के शर्मा राजेंद्रा माइस खान प्रबंधक राजेश खम्परिया के द्वारा झंडारोहण किया गया और उपस्थित श्रमवीरों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी व सुरक्षा के साथ काम करने की सलाह दी गई|
बंगवार भूमिगत माइंस
बंगवार मांइस के उपक्षेत्रीय प्रबंधक सिहा साहब अपने कार्यालय के समक्ष झंडारोहण करते हुए उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि वार्षिक कोयला टारगेट में सफल रहे |आगे भी हम माइंस सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोयले का उत्पादन करेंगे|
खैरहा भूमिगत माइंस
एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत खरहा भूमिगत माइंस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 75 वी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया खरहा माइंस कार्यालय के समक्ष झंडारोहण किया गया अपने श्रम वीरों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहां की खदान में सर्वप्रथम सुरक्षा को पूरी तरह से ध्यान में रखते हुए कोयला उत्पादन में अपनी सहभागिता ईमानदारी के साथ करें हम वार्षिक टारगेट करेगे|
75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धनपुरी थाना टाउन इंस्पेक्टर ओमेश्वर ठाकरे कि उपस्थित में ध्वजारोहण कार्यक्रम मे पहली बार आसपास के नागरिकों को बुलाया गया ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों को पेंन, टॉफी, मिठाई, देकर मुंह मीठा कराया गया|
आजाद चौक दीया रोशन हुआ शहडोल(अविरल गौतम )धनपुरी आजाद चौक में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शाम 7:00 बजे थाना प्रभारी के द्वारा नगर के सभी युवा बुजुर्ग समाज के लोग मिलकर एक छोटा सा कार्यक्रम रखा गया जहां काफी संख्या में नगर के लोग एकत्र हुए ठाकरे जी के द्वारा एक नया संदेश देने का प्रयास किया गया| राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता दिवस को भी ईद, दीपावली, क्रिसमस, जैसे त्यौहारो मे हम मिठाई बांटते हैं घर को रोशन करते हैं उसी तरह से हमारे राष्ट्रीय पर्व को भी चौराहों सरकारी कार्यक्रम ना रहे | बल्कि हर घर में दुकान में हर परिवारो दीप जलाकर मिठाई बांटकर मनाए |आज नेता सुभाष चंद्र बोस भारत माता, लाल बहादुर शास्त्री, जी हमारे देश में जो शहीद हुए हैं उनको नमन करते हुए दीपदान कार्यक्रम मे नगर के मुख्य मार्ग दुकानों में घरों में दीए रखे सजाएं गए और आने वाले गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी इसी तरह से कार्यक्रम किए जाने का संदेश दिया गया | संकल्प लेते हैं नशा मुक्त, अपराध मुक्त, स्वच्छ मुक्त ,नगर को बनाएंगे , राष्ट्रीय पर्व घर-घर मनाएं, आओ मिलकर दीप जलाएं|