कोविड-19 मृत्यु होने पर श्रमिक के परिवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम दे रहा मासिक पेंशन
बरगवां शहडोल। (अविरल गौतम) प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारी राज्य बीमा निगम के संयुक्त निदेशक प्रभारी केसी झा द्वारा अभी तक परिवार पेंशन के 3 प्रकरणों को एक माह के अंदर स्वीकृति प्रदान की गई। एवं 16 /08 /2021 को शाखा प्रबंधक श्री एचके मिश्रा के माध्यम से जीवन पर्यंत मासिक परिवार पेंशन का प्रमाण पत्र स्वर्गीय श्री राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी की पत्नी श्रीमती संगीता त्रिपाठी बच्चे आदर्श एवं रेसिका त्रिपाठी को दिया गया परिवार को रुपए 24990 का मासिक पेंशन भुगतान किया जाएगा पूर्व में स्वीकृत प्रकरण में स्वर्गीय श्री आशुतोष सिंह के परिवार को 244 29 रुपए एवं स्वर्गीय श्री अशोक कुमार मिश्रा के परिवार को रुपए 23820 मासिक पेंशन का भुगतान शाखा अमलाई द्वारा किया जा रहा है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ईएसआई सी कोविड-19 राहत योजना के बारे में श्री आकाश पाठे ने बताया की शहडोल उमरिया एवं अनूपपुर जिले के अंतर्गत कार्यरत समस्त बीमित व्यक्ति जिनकी मृत्यु दिनांक 24/03 /2020 के बाद करो ना कि कारण हुई हो उनके आश्रित परिवार के सदस्य ई एस आई सी के शाखा कार्यालय ओपीएम अमलाई में पेंशन बाबत अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं समस्त दस्तावेज शाखा में जमा होने एवं आश्रित परिवार के सदस्यों के सत्यापन के बाद शीघ्र अति शीघ्र प्रकरण का निपटान किया जाएगा योजना से संबंधित जानकारी के लिए शाखा अमलाई के हेल्पडेस्क नंबर 07652-286 491 पर दूरभाष से भी संपर्क किया जा सकता है।