बरगवां में हुआ अंत्योदय समिति का गठन।

0
IMG-20210816-WA0033

अनूपपुर बरगवां सोडा फैक्ट्री । (अविरल गौतम) शासन प्रशासन की मंशा अनुरूप शासकीय कार्यों की निगरानी एवं समीक्षा के लिए जिला, जनपद, नगर एवं ग्राम पंचायतों में दीनदयाल अंत्योदय समितियों का गठन किया गया है। जिस पर ग्राम पंचायत स्तर पर गठित अंत्योदय समिति की जानकारी प्रधान (सरपंच), सचिव एवं रोजगार सहायक को देना अनिवार्य किया गया है साथ ही अंतोदय समितियों को किसी प्रकार की वित्तीय अधिकार नहीं दिए गए प्रदेश सरकार के द्वारा फैसला किया गया है कि पंचायत चुनाव तक सरपंच रहेंगे यथावत एवं हो रहे निर्माण कार्यों के साथ-साथ अन्य सभी कार्यों पर अंत्योदय समिति के द्वारा निगरानी की जाएगी इसी क्रम में ग्राम बरगवां में गठित किए गए अंत्योदय समिति में सदस्य के रूप में सुभाष मिश्रा, मुकेश गुप्ता, दिलीप सिंह, प्रताप धमेजा, श्रीमती तारा तिवारी, विश्वनाथ कहार, श्रीमती इंदू गौड़, श्रीमती रेखा महरा, दिनेश गुप्ता, सौरभ कोरी, अरविंद साहनी की नियुक्ति की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *