भटिया माता प्रांगण में सेवा समिति द्वारा सावन के अंतिम सोमवार को किया गया विशेष प्रसाद का वितरण औऱ भंडारे का आयोजन
शहडोल रसमोहनी। (अविरल गौतम)माँ सिंह वाहिनी देवी भठिया में भठिया सेवा समिति के सदस्यों व सेवा दारों के द्वारा मंदिर में आज सुप्रभात की स्वर्णिम बेला पर माँ सिंह वाहिनी देवी भठिया सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह परिहार के नेतृत्व में सभी सेवा दारों के द्वारा मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर विशेष प्रसाद भोग में समिति के सदस्य रामानुज सिंह द्वारा ,फल केला, सेव का वितरण एवं किशनू राव और डॉ राजेन्द्र मेहरा द्वारा हलुआ और पूड़ी सब्जी चावल दाल आदि का विशाल भंडारा किया गया ।माता रानी के भक्त आज सावन के अंतिम सोमवार को सुबह 7बजे से मंदिर पंहुच कर माता रानी के दरबार में अपनी अपनी अर्जी लगाई गई।सुबह से ही सेवा समिति द्वारा विशेष प्रसाद का वितरण प्रारम्भ कर देर रात तक चलता रहा ।आज सावन के अंतिम सोमवार होने के कारण माता रानी के भक्तों की मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी।मंदिर में पधारे सभी श्रद्धालुओं द्वारा विशेष प्रसाद भंडारा ग्रहण किया गया ।आज के भंडारे में smt सियालली पाण्डेय 250 रुपये, नत्थू लाल 200रुपये ,भूनेस्वर शुक्ला 100रुपये का सहयोग एवं विजय कृष्ण मिश्रा ,जितेंद्र तिवारी जी द्वारा भंडारे में किराना सामग्री का सहयोग किया गया है ।मंदिर में जैतपुर ,भटिया एवं कोल्हुआ महिला मण्डली द्वारा संगीतमय रामायण किया गया जो बहुत ही अच्छा था ।माता रानी के भक्तों हेतु समिति द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है ।साफ सूंदर धर्मशाला ठहरने हेतु ,साफ पानी पीने की व्यवस्था, अभिषेक हेतु योग्य पंडित व्यवस्था , सुलभ शौचालय की व्यवस्था , कथा मुंडन हेतु पंडित और नाइ की व्यवस्था,रात्रि हो जाने पर मंदिर के धर्मशाला में भक्तों के रुकने की व्यवस्था ।मंदिर का विकास प्रगति पर है सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर भठिया सेवा समिति के सदस्य सर्व श्री अरूण सिंह परिहार, पवन तिवारी, रामकल्याण गुप्ता,विजय कृष्ण मिश्रा,कमलभान सिंह परिहार, कन्हैया लाल गुप्ता ,जितेन्द्र तिवारी, सुरेन्द्र सिंह परिहार,विजय सिंह सेंगर, आशीष त्रिपाठी,लवलेश सिंह परिहार,डॉ राजेन्द्र महरा ,जितेन्द्र सिंह परिहार,किशनू राव,रामानुज सिंह परिहार, छक्केलाल गुप्ता, पुजारी कैलाश द्विवेदी,सुशील द्विवेदी ,,रवी सिंह,एवं अन्य सदस्य नंदन त्रिपाठी , होरी लाल ,नवीन सिंह भक्त, विपिन सिंह,एवं महिला मंडल भटिया, सेवा समिति के सदस्यों ने विशेष प्रसाद वितरण एवं भंडारा के वितरण में सराहनीय कार्य किया।