November 22, 2024

स्वतंत्रता दिवस पर IGNTU में कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी ने किया ध्वजारोहण

0

पुष्पराजगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया

अनूपपुर/पुष्पराजगढ़/अमरकंटक (अविरल गौतम)
75 वे स्वतंत्र दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय प्राँगण में माननीय कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया साथ मेसमस्त विश्वविद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर अवसर पर एनसीसी कैडेट्स और सुरक्षाकर्मियों द्वारा माननीय कुलपति जी को सलामी दी गई। माननीय कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा की आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई। आज हम ध्यान करते हैं, वंदन करते हैं, अपनी स्वतंत्रता का, अपने साहस का, अपने शौर्य का, अपनी शांति का ये हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं। आज का दिन उन्हें नमन करने का हैं, जिनके कारण देश स्वतंत्र हुआ, स्वतंत्रता सेनानियों से लेकर साहित्कारों तक। आज महामारी का दौर है ऐसे में हमें उन चिकित्सकों को नमन करना चाहिए जिनके कारण आज हम आजादी का उत्सव मना पा रहे हैं। हम उन्हें भी नमन करते हैं जिन्होंने विश्वविद्यालय के निर्माण में अपना योगदान दिया, आज के दिन हम उन्हें भी नमन करते हैं जो हमारे बीच नहीं रहे जो (कोरोना महामारी में नहीं रहे)।

आजादी के 75 वर्षों में हमने सभी जगह विकास किया है दुनिया के नक्शे पर सुरक्षा परिषद के पांच प्रमुख राष्ट्रों के सम्मुख हमारा देश खड़ा है, हमने चारों तरफ विकास किया है चाहे वो आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र ही क्यों ना हो, हमारी संस्कृति संगम संस्कृति है – जहां सभी धर्म व सभी संस्कृतियों का मिलन होता है। मैं चाहता हूँ, कि मेरे विश्वविद्यालय से चिकित्सीय सुविधाएं सभी को मिले इसके लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं। इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय कई अन्य विश्वविद्यालयों के साथ में एमओयू MOU कर रहा है, ताकि यहां के छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट से उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त हो सके। आज का दिन स्वतंत्रता, उत्साह और उमंग का दिन है। आज जो उत्साह है, इसे हम बनाए रखें।” अंत में जय हिंद के उदघोष के साथ उन्होंने अपना उद्बोधन समाप्त किया।

इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स, खिलाड़ियों, सुरक्षा कर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों को पदक वितरण किया गया। कोविड-19 की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए।

माननीय कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी द्वारा केंद्रीय विद्यालय एवं एकलव्य विद्यालय में भी भ्रमण किया गया जहां छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ऑल लाइन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे उन्होंने एकलव्य स्कूल में बड़ी स्क्रीन पर देखा और उन बच्चों की सराहना की।

आज के कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती शीला त्रिपाठी जी एवं माननीय कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी का स्वागत विश्वविद्यालय के सांविधिक अधिकारियों तथा समस्त संकाय संकयाध्यक्षो द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहिल यूसुफ जई द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री पी. सिलुवैनाथन, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. अमरेंद्र प्रताप सिंह, आयोजन समिति के सदस्य प्रो. एस. आर. पारधी,अधिष्ठाता (अकादमिक) प्रो.आलोक श्रोत्रिय, अधिष्ठाता प्रो. ए. के. शुक्ल, वित्त अधिकारी श्री ए.जेना, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर भूमिनाथ त्रिपाठी सहित विश्वविद्यालय के समस्त आधिष्ठातागण, विभागाध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *