नगर पालिका धनपुरी द्वारा मनाया गया स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष
आशीष नामदेव
धनपुरी। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को -शासन निर्देशानुसार निकायों में साप्ताहिक मेगा इवेंट ”स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा ” के तहतृ स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर तृतीय रविवार दिनांक- 15.08.2021 को नगर पालिका धनपुरी के प्रशासक श्री दिलीप कुमार पांडे एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी के निर्देशानुसार वार्ड क्रमांक 17,18 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया तृतीय रविवार की थीम “सिंगल यूज प्लास्टिक से आजादी ” के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17,18 बाजार रंगमंच से होते हुए मढ़िया बाजार तक रैली निकालकर कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की सभी दुकानदारों को समझाइश दी गई एवं कपड़े के थैलों का वितरण भी किया गया साथ ही पॉलिथीन जब्ती की कार्यवाही भी की गई साथ ही होम कंपोस्टिंग विधि से गीले कचरे का प्रसंस्करण करने के लिए समझाइश दी गई तथा गीला सूखा एवं हानिकारक कचरा सेनेटरी बेस्ट अलग अलग कर नगर पालिका की कचरा गाड़ी में देने हेतु नागरिकों को बताया गया इसके साथ ही घर पर ही होम कंपोस्टिंग मटका विधि से खाद बनाने की विधि बताई गई तथा पंपलेट वितरित किए गए अमानक प्रकार की पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में एवं शासन से प्रतिबंध की जानकारी भी दी गयी
तथा कपड़ों के थैलों का वितरण किया गया एवं पॉलीथिन का उपयोग ना करने हेतु और सभी आम नागरिकों दुकानदारों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम में बाजार के व्यापारी बाजार रंगमंच एवं बढ़िया बाजार के व्यापारी एवं नागरिक नगर पालिका कर्मचारी पुरषोत्तम गुप्ता , बृजेश पांडे, मनोज श्रीवास्तव, रामविशाल नापित , अमित सिंह बघेल, सचिन कचेर, राकेश पांडे ,महेश सोनकर ,रुपेश शर्मा, राकेश चौधरी, द्वारिका सोनी ,विनोद रजक ,मीना सिंह ,अजय चतुर्वेदी , गोरेलाल पांडे, सोनू बैगा, राहुल रावत, विक्रम सिंह,दीवान सिंह ,पुष्पराज सिंह, सिद्धार्थ सोनी, पवन सेन ,कृष्ण पाल सिंह ,राजदीप द्विवेदी, कृष्ण कांत तिवारी , मिंसक तिकी ,आनंद पटेल, अनिल रजक, शारदा इमलिया , सुजीत इमलिया ,हंसराज बर्मन, मनीष कुशवाहा जयकरण सूर्यवंशी, मंजू मिश्रा ,सरोज प्रजापति ,बरखा सिंह अन्य नागरिक कर्मचारी उपस्थित रहे