उत्साह से मना अनूपपुर में स्वतंत्रता दिवस
कलेक्टर ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण
अनूपपुर 15 अगस्त 2021/ अनूपपुर जिले में 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। अनूपपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने झंडा फहराया और सलामी दी। आप कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। इस मौके पर कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेशवासियों को प्रसारित संदेश का वाचन किया गया।
मुख्य समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला एवं होमगार्ड के जवानों ने मार्च पास्ट किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। परेड में जिला पुलिस बल महिला को प्रथम, विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.) बी कम्पनी सागर कैम्प चचाई को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल पुरुष को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन पीआरओ श्री अमित श्रीवास्तव एवं प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल मौहरी श्रीमती लतिका श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रशासकीय समिति अनूपपुर की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, वन मंडलाधिकारी अनूपपुर, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, पूर्व विधायक श्री रामलाल रौतेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मिलिन्द कुमार नागदेवे समेत जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संक्षिप्त पल-प्रतिपल विवरण
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल ने मंच पर पहुंचकर सलामी ली गई। तत्पष्चात समारोह की मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना का आगमन हुआ और उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। तत्पष्चात मुख्य अतिथि कलेक्टर सुश्री मीना ने पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल व परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक के साथ खुले वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। उसके पष्चात मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन व शांति के प्रतीक के रूप में तिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। तत्पष्चात परेड में शामिल प्लाटून के द्वारा हर्ष फायरिंग की गई व माननीय राष्ट्रपति महोदय के जय के नारे तीन बार लगाए गए। प्लाटूनों द्वारा इस अवसर पर मार्च पास्ट किया गया। तत्पष्चात मुख्य अतिथि कलेक्टर सुश्री मीना ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश गान का प्रस्तुतिकरण व विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्रुप फोटाग्राफी के पष्चात आभार ज्ञापन पष्चात मुख्य अतिथि महोदय की अनुमति से कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।