शहडोल संभाग की खेल प्रतिभाओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा- कमिश्नर
परम्परागत लोकनृत्यों और लोकगीतों का ज्ञान नई पीढ़ी तक पहुचाएं- कमिश्नर
शहडेाल (अविरल गौतम) कमिश्नर शहडेाल संभाग श्री राजीव शर्मा ने कहा है कि, शहडेाल संभाग मंें खेल प्रतिभाओं की कमी नही है आवश्यकता इस बात है कि, खेल प्रतिभाओं के होनर को तलाश कर उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के प्रयास किये जाएं। कमिश्नर ने कहा कि इस दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे है कि शहडोल संभाग की खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर शहडोल संभाग का नाम रोशन करें। कमिश्नर ने कहा कि, यह हमारे लिए गौरव की बात है कि, छोटे से गांव विचारपुर के 25 प्रतिभावाॅन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व किया है। कमिश्नर ने कहा है कि, अगले पाॅच सालों मंे मैं शहडोल संभाग की युवा खेल प्रतिभाओ को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना चाहता हूं। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज शहडेाल जिले के ग्राम विचारपुर में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से आयोजित कार्यक्रम को सम्बोंधित कर रहे थें। कमिश्नर ने कहा कि, शहडोल संभाग में खेलों का अभियान प्रारंभ हुआ है गांव में फुटबाल क्लब बनाए जा रहे है। कमिश्नर ने कहा कि, फुटबाल के साथ-साथ अन्य खेलों को भी प्रोत्साहित करें इन खेलों को प्रोत्साहित करने में फुटबाल क्लब भी मदद करेंगे इससे गांव में खेलों का माहौल बनेगा, इससे गांव में खेले जाने वाले परम्परागत खेलों का भी विकास होगा। कमिश्नर ने कहा कि, लोकगीत, लोकनृत्य का भी संरक्षण होना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि लोकगीत और लोकनृत्य परम्परागत ज्ञान का बड़ा खजाना है यह ज्ञान नई पीढी तक पहुचंना चाहिए स्थानीय बोलियों का भी संरक्षण होना चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि, ग्राम विचारपुर के स्टेडियम बेहतर से बेहतर बने इसके प्रयास होना चाहिए।
कमिश्नर ने राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली- शहडेाल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज ग्राम विचारपुर में ग्रामीणो से नामातंरण, सीमातंरण, बंटवारा एवं नक्शा तरमीम के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने कमिश्नर को बताया कि,नामातंरण, बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण कराया जा रहा है।
मुख्य पहुंच मार्ग तक सड़क का निर्माण करने के दिए निर्देश- ग्राम पंचायत विचारपुर के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने कमिश्नर को बताया कि, विचारपुर से मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंच मार्ग काफी खराब स्थिति में है। ग्रामीणों का कहना था कि, मुख्य पहुंच मार्ग तक सड़क का निर्माण कराया जाए। जिस पर कमिश्नर ने अधिकारियों को तलब कर निर्देश दिए दिए ग्रामीणो की मांग के अनुरूप गांव में सड़क का निर्माण किया जाएं।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्री बीके पाण्डेय, एसडीएम सोहागपुर श्री दिलीप पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती ममता मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।