खेल अकादमियों में चयन हेतु 24 अगस्त से 4 सितम्बर तक होगा टेलेन्ट सर्च का आयोजन
पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न
अनूपपुर 12 अगस्त 2021/ आगामी 24 अगस्त से 4 सितम्बर 2021 के मध्य टेलेन्ट सर्च का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय भोपाल द्वारा आयोजित किया जाना है। जिसमें खिलाड़ियों के फिजिकल फिटनेस टेस्ट चयन हेतु जिला स्तर पर गठित समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री पी.एन. चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री तुलाराम आर्मो, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री रविन्द्र हार्डिया, जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, स्कूल एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के क्रीड़ा प्रभारी, विभागीय प्रशिक्षक श्री रामचन्द यादव, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री बादल राय, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री अजय मिश्रा, जिला कराटे संघ के सचिव श्री किशोर कुमार साकेत उपस्थित थे।
बैठक में प्रदेश के 17 खेल अकादमियों के चयन हेतु टेलेन्ट सर्च आयोजन के संबंध में पंजीयन, प्रचार-प्रसार, एस.ओ.पी. गाईडलाईन क्रियान्वयन, स्थान, खिलाड़ियों के परिवहन तथा भोजन एवं अल्पाहार आदि की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित विद्यालयों के क्रीड़ा प्रभारियों को टेलेन्ट सर्च आयोजन के लिए विद्यार्थियों के पंजीयन कराने को कहा गया। आयोजन के संबंध में जनजातीय कार्य विभाग तथा शिक्षा विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाकर आयोजन को सफल बनाने के संदर्भ में चर्चा की गई, ताकि जिले के प्रतिभाशाली बच्चों को उचित प्लेटफार्म प्राप्त हो सके।
बैठक में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री रविन्द्र हार्डिया ने खेल अकादमियों में चयन हेतु आयोजित टेलेन्ट सर्च आयोजन के संबंध में दिए गए निर्देश के संबंध में अवगत कराया।