November 23, 2024

शराब ठेकेदार गली-गली बिकवा रहा अवैध शराब

0

प्रिंट रेट से अधिक दर पर मुख्यालय में बिक रही शराब

शहडोल (अविरल गौतम) जिला मुख्यालय में देशी-विदेशी शराब की दुकानों के बाहर, समय, रेट चार्ट आदि लगने चाहिए थे, लेकिन आबकारी के जिम्मेदारों की कृपा के चलते आज तक शराब ठेकेदारों ने दुकान के बाहर शराब की रेट लिस्ट नहीं टांगी है। जिला मुख्यालय में आबकारी अधिकारी स्वयं बैठते हैं, मजे की बात तो यह है कि शराब के ठेकों पर प्रिंट रेट से अधिक राशि वसलूने की शिकायत कई बार करने के बाद भी जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं सिंहपुर , पंचगांव, सिंदुरी, कल्याणपुर, शाहपुर, पुरानी बस्ती, कोटमा, कोनी, बकेली, पिपरिया, जमुई की शराब के ठेके से कमीशन पर गांव-गांव में शराब बेची जा रही है, वहीं जिला मुख्यालय में शराब कारोबारी ठेके सभी नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम कमीशन से शराब गांव-गांव में खपा रहे है। पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत के कारण यह खेल चल रहा है, लेकिल इस ओर कोई उच्चाधिकारी का ध्यान नहीं है। जिससे शराब विक्रेता के हौसले बुलंद हैं।
कौन है गोपाल नामक गुर्गा
रेलवे फाटक के पास संचालित दुकान मनमर्जी के दाम, ओवरटाइम, बिना मापदंडों के अनुसार शराब की खुलेआम आबकारी विभाग के नियमों को ताक में रखकर बिक्री की जा रही है। क्षेत्र में हो रही अवैध बिक्री की सूचना आबकारी विभाग को देने के बावजूद विभाग के जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
ओव्हर रेट शराब
आबकारी नियमों के अनुसार जहां शराब का दुकान सुबह 10 बजे खुलना और रात 10 बजे बंद करने के नियम है, लेकिन जिला मुख्यालय में संचालित रेलवे फाटक के पास दुकान के ठेकेदार ने गुर्गा पाल रखा है, कथित गोपाल नामक गुर्गे द्वारा ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के फेर में सारे नियमों को ताक पर रखकर मुख्यालय में ओव्हर रेट शराब बेच रहे हैं। कथित गुर्गे गोपाल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओं को नशे के कारोबार सहित नशा करने की ओर धकेला जा रहा है। जागरूक जनों की मांग है कि जनप्रिय कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक द्वारा इस ओर संज्ञान लिया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *