मानवता की मिसाल पेश कि कलेक्टर ने दिव्यांग मकसूद खान की भूमि विक्रय की तत्काल दी अनुमति
शहडोल।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ० सतेन्द्र सिंह को वार्ड नं.06 सोहागपुर निवासी 49 वर्षीय मकसूद खान ने आवेदन देकर बताया कि मेरी दोनों आंखों में ग्लूकोमा(काला मोतियाबिंद) हो जाने के कारण दिखाई नही देता जिससे मेरे बच्चों एवं परिवार का भरण-पोषण करने में व बच्चों की पढाई में कठिनाई आने के कारण सहनसाह स्कूल के सामने खसरा नं. 1492 भूमि की विक्रय हेतु अनुमति दी जाएं जिससे मेरी समस्या का समाधान हो सकें।
कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने मकसूद खान की परेशानियों को देखते हुए उनके आवेदन बुलवाकर तत्काल उनकी भूमि विक्रय की अनुमति प्रदान की। भूमि विक्रय की स्वीकृत प्राप्त होने पर मकसूद खान ने कलेक्टर द्वारा की गई इस त्वरित और संवेदनशील कार्यवाही हेतु कलेक्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि, जिला प्रशासन द्वारा इस तरह की त्वरित कार्यवाही से मुझ जैसे अन्य गरीबों की समस्याओं का निदान होगा।