November 23, 2024

मोहर्रम पर्व शांति एवं सद्भाव पूर्ण मनाये जानें बुढार थाने में हुई शांति समिति की बैठक

0


बुढार। आगामी दिनों मनाये जानें वाले मोहर्रम पर्व के मद्देनजर सोमवार को बुढार थानें में शांति समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भरत दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने नगर एवं थाना क्षेत्र में मोहर्रम का पर्व परंपरानुरूप शासन के निर्देशानुसार मनाये जानें आहूत शांति समिति की बैठक में कहीं वहीं पर्व की सार्थकता पर बैठक में उपस्थित जनों के सुझाव भी लिया गया।
आपसी सद्भाव को प्रगाढ़ करने वाला पर्व मोहर्रम शांतिपूर्ण मनाये जानें के संदर्भ में उपस्थित जनों ने आहूत बैठक में आवश्यक सुझाव भी दिये जिस पर निर्णय लिया गया।
शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि – कोविड-19 के मद्देनजर पर्व को मनायें किन्तु अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना होने दें।
मोहर्रम पर्व के (लंगर) प्रसाद हेतु डिस्पोजल का प्रयोग किया जाये।
इसके साथ ही लखेरन टोला बुढार, ईरानी मोहल्ला बुढार एवं औलिया मस्जिद स्थल पर नगर पंचायत व नगर पालिका के टैंकर द्वारा मोहर्रम के दिवस पानी उपलब्ध कराया जाये।
नगर में शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से आहूत शांति समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि – बाहरी व्यक्तियों को ठहरने हेतु किराये से मकान उपलब्ध कराने वाले भली-भांति जांच परख कर ही मकान किराये से दें और इसकी सूचना बुढार थाने में भी दें।
बाहरी व्यक्ति के नगर में संदिग्ध स्थित देखे जानें पर थाने को सूचित करें जिससे ऐसे तत्वों पर करवाही की जाये नगर में शांति व्यवस्था पूर्ववत बनी रहे।
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भरत दुबे ने कहाकि – मोहर्रम का पर्व परंपरानुरूप शांति एवं सद्भाव पूर्ण मनाया जाये और कोरोना संक्रमण का भी ध्यान पर्व मनाते समय भरपूर रखा जाये।
शांति समिति की आहूत बैठक में – नगर परिषद उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र ताम्रकार, प्रतिष्ठित नागरिक रविकांत चौरसिया, पवन चमड़िया, शेखर चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार मोहन नामदेव, नसीर राजा, मोहम्मद इश्तियाक, राम.एस. मालानी, शकुंतला सिंह, फिरोज अली, इरफान अली, नूरुल रंगरेज, मो. मनसुख, विजय सोनी, अरुण कुमार जैन, बृजेश शर्मा, लल्ला सेन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *