मामलों पर होगी पैनी नजर साथ ही परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए होगी कार्यवाही सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों पर होगी नजर
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल की पत्रकार वार्ता संपन्न
अनूपपुर। (अविरल गौतम) आम जनता, दूरस्थ गांव से आ रही जनता को पुलिस से मिलना आसान किया जाएगा।अगर पुलिस कोई वीआईपी ड्यूटी या कोई स्पेशल ड्यूटी पर है तो उसे छोड़कर। उक्त आशय के सारगर्भित विचार नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल ने अपनी प्रथम पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताई।उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने जिले का भ्रमण नहीं किया है पूरे जिले का भ्रमण कर एवं पुराने प्रकरणों को देखकर पुलिस की व्यवस्था में जनता की सुविधा के अनुकूल बदलाव किया जाएगा।उन्होंने कहा कि स्थितियों परिस्थितियों को समझ कर आम जनता को पूरी सुरक्षा दी जाएगी, बिगड़े सभी सीसीटीवी कैमरे चालू करा दिए जाएंगे जिससे अपराधियों पर नजर रखी जाएगी।उन्होंने कहा कि उनकी सोच है कि बेहिचक सभी कार्य करें और रिजल्ट लोगों को मिले। काम में स्पीड लाकर त्वरित कार्यवाही कर जनता को राहत प्रदान करना पुलिस का कार्य होगा।उन्होंने कहा कि मर्डर केस, 376, ब्लाइंड मर्डर, जुआ,सट्टा, अवैध शराब, कच्ची शराब, महिलाओं बच्चों के उत्पीड़न के मामले, दूरस्थ लोगों के पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य करेंगे।नाइट पेट्रोलिंग, वाहन चेकिंग टाइम को परिवर्तित करके प्रतिदिन गलत कार्य करने वालों पर अंकुश लगाने की कार्यवाही अलग-अलग स्थानों पर की जाएगी।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 15 अगस्त के बाद त्यौहारों का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा जिसके लिए नगर रक्षा समिति, शांति समिति को लेकर वह कार्य करेंगे वह इनकी सक्रियता को देखेंगे और समन्वय के साथ सभी का सहयोग लेकर कार्य करेंगे। कोविड-19 की तीसरी लहर पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।पड़ोसी राज्यों में प्रकरण फिर से प्रारंभ हो गए हैं हम लोग बॉर्डर पर बैठे हैं इसलिए इस और विशेष ख्याल रखा जाएगा।प्रोटोकॉल का ध्यान रखेंगे उन्होंने कहां की हाल ही में कलेक्टर अनूपपुर के साथ उनकी बैठक हो चुकी है और यहां की परंपरा रही कि सभी विभाग मिलकर समन्वय के साथ कार्य करते हैं उन्होंने कहा कि वह भी समन्वय के साथ कार्य करेंगे।जिले में आने वाले टूरिस्ट हमारे मेहमान हैं उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा ख्याल रखा जाएगा।शासन से समय-समय पर टारगेट मिलता है उस पर तो हम समय-समय पर विशेष ध्यान देते ही हैं साथ ही ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बच्चियों के कहीं चले जाने पर कार्यवाही की जाती है।गांजा,अवैध शराब, रेत के अवैध कार्यों पर पूरी निगरानी रखी जाएगी।उन्होंने कहा कि वह इन चीजों को जिले का भ्रमण कर अच्छी तरह समझ कर कार्यवाही करेंगे।पुलिस के स्टाफ को उनके परिवार को वेलफेयर आवास की सुविधाएं दिलाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। सड़के खराब होने के कारण भी एक्सीडेंट के प्रकरण सामने आते हैं इस ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा।जिले की जनता को कोई दिक्कत नहीं आए इसके लिए हम समन्वय बनाकर कलेक्टर के साथ संयुक्त प्रयास करेंगे।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जितने भी बाहर से आने वाले लोग आकर यहां बस जाते हैं और अपनी जानकारी थानों को नहीं देते उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि बाहरी व्यक्ति को किसी भी तरह से रोकना उसकी जानकारी थाने में नहीं देना अपराध की श्रेणी में आता है जिससे चोरियां एवं अपराधिक गतिविधियों का सृजन होता है।उन्होंने मीडिया से पूरी तरह से सहयोग की अपेक्षा की उन्होंने कहा कि पुलिस और मीडिया दोनों ही उनके लिए महत्वपूर्ण है।मीडिया द्वारा जो भी जानकारी मिलती है उसे पुलिस का कार्य आसान हो जाता है।उन्होंने कहा कि वे सभी थानों में यह व्यवस्था करेंगे कि किसी भी प्रकरण की जानकारी जब पत्रकार लेता है तो उसे पूरी डिटेल में जानकारी उपलब्ध कराई जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मीडिया के सहयोग से वह जिले में शांति व्यवस्था कायम करने में सफल होंगे उन्होंने मीडिया से बराबर सहयोग की अपेक्षा की। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने कहा कि गाड़ियों में काली फिल्म का प्रचलन पूरी तरह से बंद करवाएंगे चाहे वह कोई राजनीतिक नेता, पत्रकार या पुलिस वाला कर रहा हो।उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में उच्च स्तर पर बात कर नियमों का पालन करने के लिए सभी को बाध्य करेंगे करेंगे। इसके साथ ही प्रमुख सड़कों पर, होटलों, ढाबों पर खड़े हो रहे अवैधानिक रूप से वाहनों को वहां से हटवाया जाएगा। जिससे आने जाने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन भी उपस्थित थे।