पवित्र नगरी अमरकंटक में बाथरूम जाने का भी लगता है 10 रुपए
अनूपपुरl पवित्र नगरी अमरकंटक आस्था और श्रद्धा का केंद्र जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं लेकिन उन्हें क्या पता कि आपके अमरकंटक में बाथरूम जाने का भी ₹10 वसूल कर लिया जाता है मर्यादा की सारी हदें पार करते हुए नगर परिषद अमरकंटक के द्वारा मां नर्मदा कुंड के ठीक बगल से बनाए गए सुलभ शौचालय में तैनात कर्मचारी महिला हो या पुरुष सभी से बाथरूम जाने का भी ₹10 बड़ी ही दिलेरी के साथ वसूल कर रहे हैं इस तरह की हरकतों से अमरकंटक की छवि जहां धूमिल हो रही है तो वहीं नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं 8 अगस्त 2021 को सुलभ शौचालय में तैनात कर्मचारी के द्वारा आने वाली तमाम महिलाओं और पुरुषों से मनमानी करते हुए बाथरूम जाने से पहले ₹10 वसूल किए जाने का मामला सामने आया है तो वही मामले की शिकायत प्रशासन के उच्च विभाग के अधिकारियों से की गई है अब देखना यह होगा कि क्या इनकी हरकतों पर विराम लगेगा या फिर मनमानी तरीके से वसूली का सिलसिला जारी रहेगा कुल मिलाकर अमरकंटक की छवि कायम रहे इसके लिए स्थानीय प्रशासन को पहल करने की आवश्यकता है