सभापति केके देवांगन ने 15 वे वित्त राशि से स्कूलों में वितरण किये कम्प्यूटर
अर्जुनी – शनिवार को जिला पंचायत सदस्य कविता कुमलेश देवांगन ने जरौद , टिकुलिया सहित अन्य ग्रामो के हाई स्कूलों का निरक्षण कर विद्यार्थियों की कोरोना से सुरक्षा व बैठक व्यवस्था की जानकारी ली तथा कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक पढ़ाई का सुझाव दिया व बच्चों को शुभकामनाएं भी दी । उन्होंने अपने 15वे वित्त राशि से सभी केंद्रों में 15 कम्प्यूटर भी वितरण किये ।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल के हर बच्चे को आज के आधुनिक योग में कम्प्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है , सुचारू रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चे भविष्य बना सके इसके लिए यह सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है ताकि भविष्य बेहतर रहे ।
मौके पर उपस्थित स्कूल प्रिंसिपल व सभी शिक्षकों ने आभार जताया ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रतिनिधि कुमलेश देवांगन , अनुसूचित जाति महामंत्री अजय जोगी , भाजयुमो सुहेला उपाध्यक्ष निकेश देवांगन , सहित ग्रामवासी उपस्थित थे ।