ग्राम करमदा की उठो जागो महिला समूह द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
अर्जुनी- छत्तीसगढ की पहली तिहार हरेली के पावन पर्व पर ग्राम करमदा की हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में ग्राम करमदा की उठो जागो महिला समूह द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी के के वर्मा, जनपद सदस्य एवं जिला अध्यक्ष ललिता यदु ,जनपद सदस्य बिटावन बाई ध्रूव , एवम ग्राम पंचायत करमदा की सरपंच सावन बाई बघेल ने आंवला , अमरूद , सीताफल आम आदि का पेड़ लगाया गया ।वृक्षारोपण उपरांत के के वर्मा ने कहा कि हमे मानव जीवन मिला है तो अपने जीवन काल में कम से कम एक पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प जरूर लेना चाहिए । ललिता यदु ने महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां की उठो जागो महिला समूह एवम,युवा संगठन द्वारा वृक्षारोपण जैसे पवित्र कार्य आयोजित कर एवम पेड़ो को बचाने की संकल्प लेकर यह सिद्ध कर दिया है कि महिला एवम युवा अगर चाहे तो बड़ा से बड़ा कार्य कर सकता है ।इस अवसर पर उठो जागो महिला समूह के अध्यक्ष श्री मति रूखमणी वर्मा ,भगवती ध्रुव ,सरिता साहू ,सरस्वती ध्रुव ,श्याम बाई ठाकुर , मिलवंतीन ध्रुव , देवसीर पांडे,बीतावन निषाद,बिना निषाद,सरोजनी वर्मा,कुंती कुंभकार,सीता यादव,गंगा ध्रुव,निर्मला वर्मा, एवम पेड़ो को बचाने का संकल्प लेने वाले युवा संगठन के सोनुदास मानिकपुरी,ईश्वर सिंह राजपूत,नोहर सिंह वर्मा,सत्यप्रकाश वर्मा,संदीप रसेल,अमित निषाद,अर्जुन लाल, जे, आर,ध्रुव,एवम एफ, एल,बघेल विशेष रूप से उपस्थित थे ।