December 5, 2025

कमिश्नर व जनपद सीईओ की तत्परता से बिरझू को मिली मदद

0
IMG-20210808-WA0066

अनूपपुर 08 अगस्त 2021/ जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लहरपुर के मुर्रा टोला निवासी वृद्ध बिरझू मैना गरीबी की स्थिति होने से बरसात के दिनों में भी मिट्टी के घरौंदे में पन्नी लगाकर जीवन यापन करने मजबूर था। वृद्ध बिरझू की परेशानियों से किसी ने शहडोल संभाग के कमिश्नर श्री राजीव शर्मा को मोबाइल पर व्हाट्सएप करके अवगत कराया उन्होंने संदेश को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सतीश तिवारी को अवगत कराया और इन कार्यों में तत्पर सीईओ श्री तिवारी तत्काल मौके पर पहुंच बिरझू को सांत्वना देते हुए मिट्टी के घरौंदे में लगी पन्नी को हटाकर जी.आई.टीन सीट लगाकर उन्हें संबल प्रदान किया उन्होंने जरूरत पड़ने पर उन्हें सूचित करने को भी कहा बिरजू मैना के घर के आसपास की गंदगी को भी हटाया गया विदित हो कि बिरजू के कोई संतान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *