कोरोना वालेंटियर ने प्रभारी मंत्री को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया!
जिला अनूपपुर विकासखंड पुष्पराजगढ़ राजेंद्रग्राम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण के जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आई जिले की प्रभारी मंत्री व मध्यप्रदेश शासन की जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री सुश्री मीना सिंह जी के राजेन्द्रग्राम प्रथम आगमन पर जन अभियान परिषद पुष्पराजगढ़ के कोरोना वालेटियर के द्वारा करौंदी तिराहा राजेंद्रग्राम में भव्य स्वागत किया गया जिसमें शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिंद नागदेव एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम पुष्पराजगढ़ विधायक फुदेलाल सिंह जन अभियान परिषद के सभी कोरोना वालेंटियर एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे!
जन अभियान परिषद के कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने रोपे पौधे
जन अभियान परिषद के सक्रिय कोरोना वालेंटियर्स को पौधरोपण के लिए दिया धन्यवाद!
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के आह्वाहन पर चलाए जा रहे अंकुर योजना के तहत जन अभियान परिषद के द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया!उक्त कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह जी के द्वारा आम कटहल आमला नाशपाती के चार पौधे लगाए गए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुझे देख कर अच्छा लग रहा है कि जन अभियान परिषद के माध्यम से पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में युवाओं की एक टीम पर्यावरण को संरक्षित करने में लगी हुई हैं,
कार्यक्रम के दौरान कोरोना वालेंटियर द्वारा निःशुल्क मॉस्क वितरण, थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन आदि कार्य संपादित किये गए जिसमें जन अभियान परिषद पुष्पराजगढ़ से बालमीक जायसवाल, अंशु केसरवानी एवं कोरोना वालेंटियर- रश्मि गुप्ता, रिया जायसवाल, शैल जयसवाल चंद्रिका प्रसाद बैरागी, विशाल ताम्रकार कान्हा गुप्ता, लोकेश सिंह, एवं पुष्पराजगढ़ के सभी सक्रिय करोना वालेंटियर उपस्थित रहे।।