November 23, 2024

मीडिया प्रशासन एवं आम लोगों के बीच की कड़ीःडाॅ. सतेंद्र सिंह

0

मीडिया प्रशासन एवं समाज के हर लोगों को उचित एवं अच्छी जानकारियां उपलब्ध कराने का साधनःअवधेश गोस्वामी

शहडोल (अविरल गौतम)। शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश शासन के राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री रामखेलावन पटेल ने आज प्रेस क्लब शहडोल द्वारा आयोजित सर्किट हाउस के सभागार में पत्रकारों के लिए चलाए गए निशुल्क बीमा योजना कार्यक्रम में सहभागिता निभाई गई। इस मौके पर विधायक जयसिंह नगर जयसिंह मरावी, जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, समाजसेवी कमल प्रताप सिंह, अध्यक्ष प्रेस क्लब संजीव निगम, महासचिव कमलजीत सिंह सहित प्रेस क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे।
मीडिया शासन-प्रशासन एवं समाज का आईना होता है
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री पटेल का शहडोल प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव निगम द्वारा शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इस मौके पर देश में कार्यपालिका, न्यायपालिका, व्यवस्थापिका एवं मीडिया स्तंभ के रूप में अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। मीडिया शासन-प्रशासन एवं समाज का आईना होता है जो खबरें प्रकाशित कर कमियों को दूर करने के लिए कार्य करता है एवं सभी को सजग करता है। मीडिया का कार्य कठिन तय होता है तथा खबरों को सत्यता एवं मंथन विचार एवं सही जानकारी के साथ प्रकाशित करना चाहिए अपभ्रंश एवं पूर्ण जानकारी बिना खबरों का प्रकाशन कभी-कभी गलत संदेश दे देता है। प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों को दिए जाने वाले निशुल्क बीमा का लाभ कोरोना संकट काल के दुख की घड़ी में सहारा बनेगा। उन्होंने कहा कि मीडिया जगत प्रदेश का विकास एवं उत्तरोत्तर वृद्धि लाने में आईना बन कर कार्य करेगा ऐसी अपेक्षा है। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने श्री शैलेंद्र तिवारी फ्री अखिलेश द्विवेदी, श्री अमित कुमार कुशवाहा, अमजद खान, अनुराग त्रिपाठी, अरुण द्विवेदी, डॉ0 क्रिस्टी, जगदीश प्रसाद सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार विष्णु प्रताप सिंह सहित अन्य लोगों को बीमा पालसी का वितरण भी किया।
मीडिया महत्वपूर्ण एवं उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन करते है।
इस मौके पर कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने कहा कि मीडिया महत्वपूर्ण एवं उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए प्रत्येक जानकारियों से प्रशासन एवं आम लोगों के बीच कड़ी का कार्य करता है। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने कहा कि मीडिया प्रशासन एवं समाज के हर लोगों को उचित एवं अच्छी जानकारियां उपलब्ध कराता है तथा इससे दूरदराज के क्षेत्रों में भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से खबरों का शीघ्र प्रसारण एवं जानकारियां उपलब्ध होती हैं। कार्यक्रम में कमल प्रताप सिंह ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए जिला एवं प्रदेश को विकास के रास्ते में ले जाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन अजय जायसवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *