अन्न महोत्सव के दौरान 50 हितग्राहियों को शासन द्वारा प्रदत्त बैग में10 किलो अनाज वितरित किया
बुढ़ार।कोरोना संक्रमण में गरीब परिवार के घरों की लड़खड़ाई हुई ग्रहस्थ व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना योजना के तहत प्रधानमंत्री खाधान्न वितरण कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगर के समस्त शासकीय राशन दुकानों में लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से नरेंद्र मोदी के उदगार को 7 अगस्त 2021 को मध्य प्रदेश में अन्न महोत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत प्राथ: उप सहकारी भंडार वार्ड क्रमांक 2 बुढार में भी अन्न उत्सव का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती जूली जैन जी (भाजपा जिला मंत्री )एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती शिवांगी सिंह बघेल जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद श्रीमती सुभाना पटेल एवं नोडल अधिकारी सुनील सिंह चंदेल एवं नोडल अधिकारी राजेश मिश्रा तथा आशीष नामदेव (पत्रकार) अजय कुमार जैन श्रीमती संगीता जैन श्रीमती अर्चना जैन जी विशेष रुप में उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के तहत इस उचित मूल्य की दुकान के 50 हितग्राहियों को शासन द्वारा प्रदत्त बैग में 10 किलो अनाज भरकर वितरित किया गया। सभी हितग्राहियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया गया और उन्हें तिलक पुष्प अर्पित कर सम्मान किया। नोडल अधिकारी सुुुनील सिंह चंदेल नेे एक दिन पहले प्रशासन की ओर से तैयााारियांं का जायजा लिया और शनिवार को व्यवस्थित ढंग से कार्यक्ररम को संपन्न कराया।