टोकन के नाम पर चल रही यातायात पुलिस
अनूपपुरl (अविरल गौतम )प्राप्त जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस कागज के टोकन नंबर देकर वसूली कर रही है जनता हर तरफ से परेशान है किंतु ट्राफिक पुलिस को इस से कोई लेना देना नहीं है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर ट्राफिक पुलिस का ऑफलाइन वसूली अभियान जारी है यातायात पुलिस लोगों को कागज में टोकन नंबर लिख कर देते हैं और वाहन चालकों को पैसा देना पड़ता है प्रत्येक दिन कई सैकड़ों वाहन जिला मुख्यालय से आना-जाना करते हैं जिन्हें बिना एंट्री के आगे नहीं बढ़ने दिया जाता जन चर्चा यह भी है कि विभागीय कर्मी बिना रसीद दिए मालवाहक वाहन चालकों से सरेआम कागज के टोकन नंबर लिख कर वसूली कर अपना जेब भर रहे हैंl हाईवे के पास, जैतहरी रोड एवं अंडर ब्रिज के आसपास सहित अन्य जगहों पर वाहनों की चेकिंग करने वाले सफेद वर्दीधारी जवान के द्वारा बकायदा वाहन चालकों को भारी रकम लेकर बिना रसीद दिए छोड़ किया जाता है रसीद की मांग करने पर उन्हें और अधिक जुर्माना लगाने की बात भी कही जाती है जिसके कारण चेकिंग के दौरान कई लोगों से यातायात कर्मी की वह सब ऐसी भी हो चुकी है मगर लोगों के विरोध के बावजूद इस यातायात का खुलेआम वसूली अभियान कम जेब भरो अभियान चलता रहता है बताया जाता है कि चेकिंग के नाम पर विभाग के ही कर्मचारी वसूली करके विभाग को ही चुना लगा रहे हैं तो ऐसे में पुलिस का ही और चित्र क्या रह जाता है l मुख्यालय में आए साहब के आदेश पर यातायात कर्मी कर रहे हैं यातायात के जिम्मेदार यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रूप से संचालित करने में कोई नहीं रहता यातायात विभाग जहां-तहां शहर में खड़े होने के साथ-साथ बल्कर से भी सेटिंग में लगा रहता हैl बताया जाता है कि मुख्यालय के अनेक चौराहों पर यातायात पुलिस की व्यवस्था नहीं दिखाई देती जबकि अनूपपुर जिला मुख्यालय में नाम के चौराहे हैं जिनकी गिनती उंगली पर हो सकती है lसूत्रों की मानें तो यातायात विभाग के जिम्मेदार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आम जनता कितनी परेशान हो रही है साथ ही उनकी कार्यकुशलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है जहां-तहां लोग वाहन खड़ा करके चल देते हैं और आम जनमानस को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा हैl चर्चाओं के मुताबिक भले ही यातायात प्रभारी की पदस्थापना अनूपपुर में है लेकिन सारा मैनेजमेंट मिश्रा नामक कर्मचारी करता है जो कि पूर्व में दो बार लाइन अटैच भी रह चुका हैl
इनका कहना है
यातायात विभाग द्वारा किसी प्रकार का टोकन जारी नहीं किया जाता है यदि आपने इस मामले की जानकारी मुझे दिखाओ तो मैं दिखाता हूंl यदि कोई वाहन मालिक या वाहन चालक शिकायतकर्ता करता है तो समुचित कार्रवाई की जाएगी
बीके कुमरे
यातायात प्रभारी अनूपपुर