कर्मचारी राज्य बीमा निगम शाखा कार्यालय पेपर मिल के द्वारा कोविड-19 से मृत परिवार के आश्रितों को दी सहायता राशि।
शहडोल ओपियम।कर्मचारी राज्य बीमा निगम के द्वारा ओरिएंट पेपर मिल कागज कारखाना अमलाई में कार्यरत कर्मचारी अशोक कुमार मिश्रा जिनकी कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हो गई थी उन्हें राज्य कर्मचारी बीमा निगम के द्वारा उनके वेतन के 90% भाग का पेंशन प्रदत्त किया गया। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने हाल ही मे ई एस आई सी कोविड-19 के तहत राहत योजना की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत दिनांक 24/0 3/ 2020 के बाद से कोविड-19 संक्रमण के कारण पीड़ित व्यक्तियों को निधन होने पर उनके आश्रित परिवार को जीवन पर्यंत मासिक पेंशन के रूप में औसत मजदूरी का 90% आश्रित हितलाभ भुगतान किया जाएगा इसी योजना के अंतर्गत स्वर्गीय अशोक कुमार मिश्रा के परिवार के सदस्यों पत्नी सीमा मिश्रा पुत्र शिवम सिद्धार्थ एवं पुत्री शिवानी को दिनांक 03/08/ 2021 को शाखा कार्यालय अमलाई में शाखा प्रबंधक एच के मिश्रा द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा निगम उप क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से स्वीकृत मासिक पेंशन आश्रित हितलाभ पत्र प्रमाण पत्र सौंपते हुए एवं प्रथम भुगतान के रूप में रुपए 64318 का ऑनलाइन सीधे हितग्राही के बैंक खाते में भुगतान किया गया।