अधिवक्ता जितेन्द्र तिवारी के विरूद्ध दर्ज फर्जी प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराये जाने हेतु जिला अधिवक्ता संघ ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। जिला सत्र न्यायालय अनूपपुर के अधिवक्ता जितेन्द्र तिवारी के विरूद्ध रामपाल सांडिल्य के द्वारा की गई षिकायत पर अजाक थाना अनूपपुर के द्वारा दर्ज किये गये प्रकरण को फर्जी बतलाते हुये आज सोमवार 2 अगस्त को अनूपपुर जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा तकरीबन 2 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को ज्ञापन सौंपते हुये दर्ज किये गये फर्जी प्रकरण की निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग की है। जिला अधिवक्ता संघ ने आरोप लगाया कि अधिवक्ता जितेन्द्र तिवारी के विरूद्ध डॉक्टर धनीराम एवं डॉक्टर प्रजापति के साथ मिलकर योजना बद्ध तरीके से प्रकरण दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता संघ ने एक्रे प्लेट की जांच मेडिकल बोड से कराये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अधिवक्ता संघ के संयोजक राम नरेष त्रिपाठी, सदस्य संतोष सिंह परिहार सतीष सिंह सेंगर, वाषुदेव चटर्जी, संतदास नापित, देवेन्द्र त्रिपाठी, प्रभुलाल गुप्ता, विकास सिंह बघेल, संजय शुक्ला, चंद्रकांत पटेल, शनि सिंह परिहार सहित समस्त अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे।