थाना धनपुरी में थाना प्रभारी ने ली फार्मासिस्ट पुलिस मित्र की बैठक
आशीष नामदेव
शहडोल। शुक्रवार को थाना धनपुरी में फार्मासिस्ट पुलिस मित्र के तहत थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे ने बैठक का आयोजन किया। जिसमें थाना क्षेत्र के समस्त मेडिकल दुकानदार उपस्थित हुए मीटिंग में कोरेक्स और नाई ट्राजापाम टेबलेट आदि से संबंधित जो भी नारकोटिक्स से संबंधित जो सामग्री है उनका उपयोग लोग अवैध तरीके से नशे के रूप में या मादक पदार्थ के रूप में ना करें। थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे ने कहा कि उनकी तस्करी या उनका परिवहन या डंपिंग इनके माध्यम से ना हो इस हेतु रोकथाम के लिए क्या गुणात्मक परिवर्तन लाए जा सकते हैं उसमें अपेक्षित सहयोग हेतु आग्रह किया, इस संबंध में यह जो फार्मासिस्ट पुलिस मित्र का समूह बनाते हुए इनकी बैठक ली गई और इसमें लगभग एक दर्जन से अधिक मेडिकल व्यावसायिक उपस्थित रहे सभी ने अपना पूर्ण सहयोग देने हेतु विश्वास दिलाया… और आपस में मिलकर काम करेगे और इसके लिए एक वॉट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है । तथा अन्य विषय साइबर फ्रॉड, सीसीटीवी कैमरे लगाने व जन संवाद से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। मीटिंग में थाना प्रभारी के साथ समस्त स्टाफ एवं दवा विक्रेताओं की उपस्थिति रही।