November 23, 2024

तो कलेक्टर को गुमराह कर रहे वेयरहाउस, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

0

जिस पर होनी थी कार्यवाही उसी पर फिर से बैठा दी जांच समिति

इंट्रो- जिले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए अब जिला कलेक्टर को ही गुमराह करने में लगे हैं दरअसल बाल गोविंद गोदाम में लगभग 5400 चावल के बोरे संग्रहित है इस चावल को पूर्व में ही अधिकारियों ने खराब बताया था जिस पर चावलों को अपग्रेडेशन करा कर उचित मूल्य की दुकान पर भेजना था लेकिन जिले के अधिकारियों ने मिलर को बचाने का ऐसा खेल खेला की चावल को अपग्रेडेशन कराने के बजाय अधिकारी कर्मचारियों की समिति गठन कर दी गई! सवाल यही उठता है क्या अधिकारी कर्मचारियों की समिति गठन कर देने से चावल की गुणवत्ता अच्छी हो जाएगी !

अनूपपुर- बाल गोविंद राइस  प्रोडक्ट एवं बाल गोविंद वेयरहाउस , राहुल केसरवानी एमपीडब्ल्यूएलसी के जिला प्रबंधक प्रीति शर्मा के विशेष कृपा   से इनकी सहमत मे लगभग 2500 बोरी  BRL चावल पीडीएस की दुकानों में भेज दिया गया वीआरएल चावल बिना अपग्रेड किए क्यों भिजवाया गया इसके लिए दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही होना था किंतु ऐसा ना कर शेष बचे बीआरएल 5400 बोरी चावल जो बाल गोविंद वेयरहाउस में शेष बचा है उच्च अधिकारियों को गुमराह कर नियम विरुद्ध तरीके से समिति के माध्यम से जांच कर पुनः  वीआरएल चावल को पीडीएस की दुकानों में भेजने की साजिश रची जा रही है !

सरकार की मंशा पर फेर रहे पानी- सरकार की मंशा है कि गरीबों को ही अच्छी  गुणवत्ता के साथ चावल उपलब्ध कराए जाएं जिसके लिए सरकार किसानों से महंगे दामों में धान खरीद कर सस्ते दरों पर गरीबों को चावल उपलब्ध कराने की योजना जारी की है गरीबों को अनाज में कोई गड़बड़ी न हो इसका जिम्मा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को सरकार ने सौंपा है लेकिन इसी विभाग के अधिकारी कर्मचारी व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *