अवैध खनन कर भंडारण किये रेत को खनिज विभाग ने किया जप्त
अनूपपुर ( अविरल गौतम )जिले में प्रतिबंध के बावजूद रेत के अवैध खनन और भंडारण का खेल चल रहा है सूचना पर खनिज विभाग ने कार्यवाही किया | कोलमी सोन नदी संगम मुक्तिधाम के पास अवैध रेत भंडारण पर खनिज विभाग के टीम द्वारा कारवाही करते हुए भारी मात्रा में रेत जब्ती किया गया|
क्या था मामला
अनूपपुर जिले के ग्राम कोलमी में अवैध रूप से जमा की गई लगभग 100 घन मीटर रेत जब्ती की कार्रवाई की गई खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि सोन मौहारी रेत खदान से निकासी कर कृषक की निजी भूमि कोलमी मे अवैध भंडारण किया गया है इसकी जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई की गई है |
वही विभाग ने अवैध रेत उत्खनन के प्रकरण पर कार्यवाही तेज कर दी है खनिज विभाग की उड़नदस्ता ने सोन नदी संगम मुक्तिधाम के पास कोलमी में ठेकेदार ज्ञानू सिंह तथा गोविंद दुबे निवासी चचाई के द्वारा रेत का अवैध भंडारण कर एकत्रित किया गया था जिसे विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए जब्तीनामा बनाकर ग्राम पंचायत के अभिरक्षा में सुपूर्त किया गया है। अवैध रेत भंडार स्थल का भू अभिलेख स्वामी राजस्व से पता कर कार्रवाई की जाएगी साथ ही खनिज विभाग की टीम ने कहा की ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी अवैध रेत खनन व भंडारण करने वालों के विरुद्ध प्रशासन की पैनी नजर है और ऐसे अवैध धंधे करते पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी अवैध रेत भंडारण जब्ती की कार्रवाई पर खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य व निशा वर्मा के टीम का सराहनीय भूमिका रहा