November 22, 2024

कृषि कार्य में लगे ट्रैक्टर के पलटने से ग्राम पंचायत छाता के उपसरपंच रामधनी साहू की दर्दनाक मृत्यु

0

बुढार। ग्राम पंचायत छाता के उपसरपंच रामधनी साहू की असमय मृत्यु शनिवार को अपराह्न 3:30 बजे के करीब कृषि कार्य में लगे ट्रैक्टर के खेत में फस जाने के कारण निकालते समय स्वयं स्टेरिंग में फंसने तथा ट्रैक्टर के पलटने से उसके नीचे आ जाने से हो गई।
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार – छाता रेल्वे स्टेशन के समीप जमुनिहा पुल से लगे लालपुर मार्ग में स्थित खेत की जुताई में लगे ट्रैक्टर के फंस जाने के कारण स्वयं ट्रैक्टर के निकालने के चक्कर में अचानक स्टेरिंग में फंस जानें तथा ट्रैक्टर के चारों चक्के ऊपर आ जाये जिससे उपसरपंच रामधनी साहू की दर्दनाक मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण का घटनास्थल पर भारी हुजूम एकत्र हो गया और ट्रैक्टर को सीधा करने ट्रैक्टर से प्रयास किया गया जिसमें सफलता न मिलने पर ग्रामीणों ने रस्से से खींचकर ट्रैक्टर को सीधा किया और ट्रैक्टर के नीचे दबे रह जाने के कारण श्री साहू की असमय मृत्यु हो गई।
ग्राम पंचायत छाता (सोहागपुर) के पूर्व उपसरपंच रामधनी साहू बुढार में मोटरसाइकिल मैकेनिक का कार्य करते थे जिनकी उम्र लगभग 42 वर्ष थी।
उनके असमय निधन से ग्राम में शोक का वातावरण छा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *